जशपुरनगर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \
जशपुर जिले के बैडमिंटन खिलाडियो को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें अपने खेल का प्रदर्शन करने हेतु अवसर प्रदान करने के उददेश्य को लेकर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2019 का आयोजन नगर के इण्डोर स्टेडियम में किया जा रहा है जो आज से प्रारंभ हो गई है | जिला कलेक्टर एवं संरक्षक जिला बैडमिंटन संघ श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में इण्डोर स्टेडियम में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता जूनियर बालक/बालिका, एकल/युगल सीनियर पुरूष/महिला, एकल/युगल/मिक्स डबल प्रतियोगिता आयोजित की गई है । महिला एकल में 8, युगल में 8, मिस्स डबल में 16, पुरूष- एकल में 20, युगल में 24 एवं 12 जुनियर खिलाड़ी भाग ले रहे है। यह प्रतियोगिता 22 जून से 24 जून तक चलेगी । ज्ञात हो जिला स्तरीय सीनियर एकल/युगल/मिक्स डबल में विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को 26 जून से जशपुर में आयोजित 19 वीं राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता मंे मेन राउण्ड में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता उद्घाटन के अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव विनोद गुप्ता, सह सचिव संजीव शर्मा, प्रदीप चौरसिया सहित प्रशिक्षक दिवाकर यादव, दिव्यानी मिश्रा,अमन चौरसिया, कुशाग्र गुप्ता तथा प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडी उपस्थित थे । आज उदघाटन महिला एकल में रेणुका कुशवाहा एवं सुरभि गुप्ता के बीच खेला गया, जिसमें रेणुका कुशवाहा ने सुरभि गुप्ता को 15/5, 18/16 से पराजित कर अगले राउण्ड में प्रवेश किया । इस तरह पुरूष एकल में आयुष चंद्रा एवं कान्हा शर्मा के बीच मैच खेला गया, जिसमें आयुष चंद्रा ने कान्हा शर्मा को 15/5, 15/6 से पराजित कर अगले राउण्ड में प्रवेश किया ।