छत्तीसगढ़ में “रिटर्न” मानसून से एक बार फिर जन -जीवन ठप्प ,मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर | निचली बस्तियों में भरा पानी ,कोरबा में पुलिस कांस्टेबल कार समेत पानी में बहा | 

0
7

 गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा।  छत्तीसगढ़ में “रिटर्न” मानसून ने एक बार फिर जन-जीवन ठप्प कर दिया है | राज्य के दर्जनभर जिलों में हालात ऐसे बन गए है कि हालत जैसे “बाढ़” आ गई हो | निचले इलाको में पानी भर जाने से लोगो का बुरा हाल है | स्कूल ,कॉलेजों के कमरे में भी पानी भर जाने से पढ़ाई -लिखाई ठप्प हो गई है | बस्तर के सुकमा ,बीजापुर ,कोंडागांव और दंतेवाड़ा में जंगलो के भीतर बसे कई गांव का एक दूसरे से संपर्क टूट गया है | रायपुर ,बिलासपुर जांजगीर ,मुंगेली ,दुर्ग ,महासमुंद और राजनांदगांव में भी लगातार बारिश से जन-जीवन प्रभावित हुआ है |   


कोरबा में भी लगातार हो रही बारिश से जिले के कई इलाकों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है | सबसे खराब हालत पाली के है | यह इलाका पूरी तरह से टापू सा हो गया है । रविवार दोपहर 12 बजे रैनपुर नाले में अचानक आई बाढ़ से नाले का पानी पुल के उपर तेज गति से बह रहा है | 


पाली थाना ड्यूटी जा रहा आरक्षक दिनेश तिवारी कार सहित  इस नाले में बह गया, जिसे 112 डायल की टीम ने निकाला । जानकारी के अनुसार यह घटना उस वक्त हुई जब दिनेश तिवारी कार लेकर रैनपुर जा रहा था । रैनपुर बसीबार के मध्य रैनपुर नाला में अचानक आई बाढ़ से कार समेत आरक्षक तिवारी बहने लगा । इसकी सूचना तत्काल दीपका एवं पाली को मिली। मौसम की बेरूखी एवं नदी नालों में आयी बाढ़ के कारण आरही रेस्क्यू टीम घटना स्थल नहीं पहुंच सकी, लेकिन दीपका थाने से टीआई शनत सोनवानी दल बल के साथ वहां पहुंचे वहां 112 में आरक्षक सुनील सिंहराजपूत एवं इंद्रजीत सिंह कंवर तथा एक ग्रामीण इंद्रदेव सिंह एवं डायल 112 का चालक भोजेन्द्र साहू नेप्रयास कर आरक्षक दिनेश तिवारी को कार से निकाला ।