छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद राहुल गाँधी का पहला दौरा , लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का करेंगे शंखनाद ।

0
17

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर आ रहे है | वो रायपुर स्थित नयी राजधानी जिसे अटल नगर के नाम से जाना जाता है , यहाँ के किसानो से मेल मुलाकात करेंगे | इसी इलाके में वो एक किसान सभा को भी सम्बोधित करेंगे | छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद से राहुल गाँधी का यह पहला दौरा है | हालांकि इसके पहले उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था | लोक सभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गाँधी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है | राज्य की कुल 11 लोक सभा सीटों में से 10 बीजेपी के खाते में है | जबकि एक मात्र सीट कांग्रेस के पास है | राज्य में विधान सभा में कांग्रेस को मिली जबरदस्त जीत से पार्टी उत्साहित है | उसे उम्मीद है कि इस बाद वो सभी 10 सीट बीजेपी से छीन ले |  दोपहर दो बजे राहुल गाँधी किसान सभा स्थल पहुंचेंगे | इसी दिन शाम को वे वापिस दिल्ली लौट जायेंगे |       

      दोपहर दो बजे यहां आयोजित किसान आभार सम्मेलन में वे छत्तीसगढ़ सरकार की लोहंडीगुड़ा के किसानों अधिग्रहित जमीन वापस भी करेंगे । उनकी सभा से पहले रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने सभा स्थल का निरीक्षण किया ।  किसान सम्मेलन में लगभग एक लाख लोगों के आने की संभावना है । इस रैली में राहुल गांधी सरकार बनाने के लिए किसानों का आभार जताएंगे | इस दौरान मुख्य सचिव और डीजीपी भी मौजूद रहे । 

             वहीं इससे पहले रायपुर पहुंचे पुनिया ने  कहा कि  राहुल गांधी ने किसानों को दिया वादा पूरा किया है । उन्होंने ने कहा कि प्रियंका गांधी पर अपशब्द बयान देने वाले भाजपा नेताओं को माफ़ी मांगनी चाहिए । वहीं कांग्रेस भवन में राष्ट्रध्वज की बजाय चरख़ा वाला कांग्रेस का झंडा फहराने पर पुनिया ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि संविधान जलाने वाले लोग हमें राष्ट्रभक्ति का सर्टिफ़िकेट न दे, हम तिरंगे का सम्मान करते हैं । उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले भी ऐसा सवाल वो लोग उठाते रहे हैं, लेकिन अब सत्ता से बाहर हो गए हैं |  जिसकी वजह से वो अपने आप को सम्हाल नहीं पा रहे हैं |  जरा भी उन को असहज प्रश्न पूछा जाता है तो बौखलाहट हो जाती है |  ये प्रजातंत्र है  |  

       राजोत्सव स्थल पर राहुल गांधी सहित बाकी नेताओं के बैठने के लिए भव्य मुख्य मंच बनाया गया है |  चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है जिससे की नजर रखी जा सकी |  स्थल में लोगों के बैठने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है |  तीन अलग-अलग डोम भी बनाये गए है |  मुख्य मंच और उसके पीछे सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा |