“चट मंगनी पट ब्याह” यानी रिश्ता सेट हुआ, और तुरंत हो गई शादी | यह कहावत तो अपने खूब सुनी होगी लेकिन यह कहावत आज छत्तीसगढ़ के कोंडागांव चरितार्थ हो गई | दरअसल रायपुर के रहने वाले नितिन सचेती के लिए उसका परिवार शादी के लिए लड़की ढूंढ रहे थे | तभी नितिन के परिवार वालो को कोंडगांव की रहने वाली आभा के बारे में पता पड़ा कि उसके परिजन उसके लिए भी रिश्ता खोज रहे है | फिर क्या वो आभा को देखने कोंडागांव पहुंचे | वहां उन्हें आभा पसंद आ गई | इसके बाद उन्होंने नितिन को भी रायपुर से बुला लिया , नितिन और आभा ने एक-दूसरे से कुछ देर बात की, दोनों ने एक ही मुलाकात में, वो भी कुछ मिनटों की मुलाकात में एक-दूसरे को हां बोल दिया | फिर क्या था, परिवार वालों ने सोचा कि क्यों न अभी तुरंत ही शादी करवा दी जाए, इससे फालतू का खर्चा भी बच जाएगा और मौके पर ही दोनों की शादी करवा दी गई | जी हां सही सुने आपने , इस शादी में महज़ 11 कार्ड छपे , वो भी तुरंत-तुरंत. केवल करीब के रिश्तेदारों को ही बुलाया गया और शादी हो गई | नितिन और आभा का कहना है कि वो इस “चट मंगनी पट ब्याह ” से खुश हैं | इससे फालतू का खर्चा बचा है, यह एक अच्छी पहल है |
एक ही मुलाकात में, अपनी लाइफ का सबसे अहम फैसला ले लेना, कहां की समझदारी है | आए दिन कितने केस सुनने में आते हैं, कि बहला-फुसला के शादी कर ली, ठीक से जांच-पड़ताल नहीं की, और बाद में पता चला कि पूरी की पूरी फैमिली ही फ्रॉड निकली | एक मुलाकात में तो कोई आपका अच्छा दोस्त भी नहीं बन पाता, आप किसी को ठीक से जान भी नहीं पाते हैं, तो यहां तो शादी वाली बात थी | सारी जिंदगी एक-दूसरे का साथ निभाने वाली बात थी | तो एक मुलाकात में, वो भी कुछ मिनटों की बातचीत में आप ये कैसे तय कर सकते हैं कि ये लड़का या ये लड़की आपके लिए सही रहेगी या रहेगा | सारी जिंदगी आप खुशी से रहेंगी या रहेंगे | आपके बीच अच्छी कम्पेटिबिलिटी होगी , ये सारी बातें, आप एक ही मुलाकात में कैसे तय कर सकते हैं, कैसे जान सकते हैं | हां, ये बात भी है कि किसी इंसान को जानने के लिए पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाती है, लेकिन फिर भी शादी से पहले अगर लड़का-लड़की ठीक से बात करें, थोड़ी ज्यादा मुलाकातें करें, तो कुछ नहीं तो कम से कम 30 या 40 फीसद तो एक-दूसरे को समझ ही सकते हैं |
खैर, हम तो यही चाहेंगे कि ये जोड़ा खुश रहे। लेकिन एक सलाह ये भी है कि शादी से पहले एक-दूसरे से मिलिए, जानने और समझने की कोशिश करिए उसके बाद ही फैसला लीजिए । क्योंकि शादी जिंदगी का सबसे बड़ा जुआ है |