ग्रामीणों ने मनाया जश्न ,  गांव में  विधायक निषाद का हुआ जोरदार स्वागत | 

0
6
किशोर साहू / 

डौंडीलोहारा / देवरीबंगला- खपराभाट को पंचायत का दर्जा मिलना अब तय हो गया है। खपराभाट के 1000 से अधिक ग्रामीण अपने गांव को पंचायत का दर्जा दिलाने लगातार संघर्ष कर रहे थे । 1055 की जनसंख्या  होने के बाद भी खपराभाट के साथ न्याय नही हो पा रहा था । ऐसी परिस्थिति में ग्रामीणों के सामने सड़क की लड़ाई के अलावा कोई रास्ता नही बचा था । बालोद कलेक्टर रानू साहू द्वारा जारी अधिसूचना के बाद खपराभाट के अलग पंचायत बनने का रास्ता साफ हो गया है । इस खबर के मिलने के पश्चात खपराभाट में त्योहार का वातावरण निर्मित हो गया है । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी के अध्यक्ष व खपराभाट के नागरिक जीवन कश्यप ने इस जीत का कारण खपराभाट की जनता व गुण्डरदेही विधायक कुँवरसिंह निषाद के बड़े योगदान को बताया है । उन्होंने कहा कि जनता को न्याय नही मिल पा रहा था जिसके कारण वे सड़क पर थे परन्तु न्याय को दिलाने में उनका अहम योगदान था । विधायक द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के साथ साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला व अनुविभागीय प्रशासन से लगातार संपर्क स्थापित कर न्याय दिलाने में भूमिका निभाई यह हमारा सौभाग्य है कि हमारी जायज मांग पर विधायक कुंवरसिंह निषाद ने रुचि दिखाते हुए त्वरित कार्यवाही की जिसका परिणाम है कि अब खपराभाट को अलग पंचायत का दर्जा प्राप्त हो गया है।

मंगलवार को विधायक कुंवर सिंह निषाद ने आदेश की प्रतिलिपि ग्रामीणों को सौंप दिया। ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत आतिशबाजी व बाजे-गाजे के साथ किया और उनका आभार माना। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज थी वे इसके हकदार थे। ग्रामीणों की एकजुटता के कारणयह कार्य संभव हो सका है उन्होने कहा कि वे इसके लिए शुरू से ही प्रयासरत थे लेकिन कुछ तकनिकी समस्या के चलते समय अधिक लगा। उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने परिसीमन का कार्य इसी वर्ष कर दिया जिसके बाद नए ग्राम पंचायतों का रास्ता साफ हो गया। अब सरकार पंचायतों के माध्यम से विकास कार्यों को गति प्रदान करेंगे। उन्होने विकासकार्यों के लिए अपनी उपलब्धता और प्रतिबद्धता व्यक्त की। वरिष्ठ ग्रामीण व अधिवक्ता अशोक कश्यप ने कहा कि ग्राम पंचायत बनने के बाद अब हमारी जिम्मेदारी होगी की किस तरह हम गांव का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते हैं इसके लिए हमें स्वच्छता सहित, मूलभूत सुविधाओं के लिए विशेष रूप से कार्य करने की आवश्यकता है।