कोयला खदानों में फर्जी तरीके से नौकरी की जांच के निर्देश  | 

0
8

गेंदलाल शुक्ला

कोरबा । कोरबा कलेक्टर किरण कौशल बरसते तेज पानी के बीच दीपका तथा गेवरा कोयला खदानों के पुनर्वास गांव नेहरू नगर पहुंची और प्रभावितों की समस्याएं सुनी । बरसते पानी के बीच बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे ,ग्रामीणों ने कलेक्टर को एक-एक कर अपनी समस्याएं बताईं । इस दौरान जूनाडीह के रमेशसिंह कंवर ने कोयला खदान में फर्जी तरीके से दो व्यक्तियों द्वारा नौकरी पाने की शिकायत कलेक्टर से की । कलेक्टर ने इस पर मौजूद एसईसीएल के अधिकारियों से जानकारी ली | लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कलेक्टर किरण कौशल ने मामले की जांच करने के निर्देश अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कटघोरा को दिए ।

उन्होंने यह भी कहा कि जांच में फर्जी तरीके से नौकरी पाने का आरोप सिद्ध हो जाने पर संबंधितों के विरूद्ध पुलिस थाने में FIR भी दर्ज कराई जाये । नेहरूनगर पुनर्वास ग्राम में निवास करने वाली किसमतबाई, कमलाबाई सहित कई लोगों ने भूमि अधिग्रहण के बदले एसईसीएल की दीपका और गेवरा खदान में नौकरी के प्रकरण लंबे समय से लंबित रहने और एसईसीएल के अधिकारियों द्वारा कोई समाधानकारक जवाब नहीं देने की शिकायत कलेक्टर से की । कलेक्टर ने इस विषय पर एसईसीएल के अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी प्रकट की। उन्होंने ऐसे सभी प्रकरणों की जांच कर पात्र प्रभावितों को उनका हक समय पर देने के निर्देश एसईसीएल प्रबंधन को दिए । कलेक्टर ने निर्देशित किया कि खदानों के लिए ली गई जमीनों के बदले शासन की पुनर्वास नीति के सभी प्रावधानों का पालन करते हुए प्रभावितों को सभी उचित सुविधायें उपलब्ध कराई जायें ।