कुत्तों के हमले से कोटरी की मौत ,जंगल से भटक कर पंहुचा था गांव के करीब , वन अमला ने पीएम के बाद कराया अंतिम संस्कार |

0
6

उपेंद्र डनसेना /

रायगढ़ | जंगल से भटक कर गांव के करीब तक पहुंचे एक कोटरी पर कुत्तों ने हमला कर दिया । इससे कोटरी की कुछ ही देर में मौत हो गई । मामले की जानकारी वन अमला को लगने के बाद तत्काल मौके पर पहुुंच कर आगे की कार्रवाई की गई और पीएम के बाद उसका अंतिम संस्कार कराया गया । उक्त मामला घरघोड़ा वन परिक्षेत्र की है । 


इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के कुडुमकेला क्षेत्र के जंगल से दो साल का एक नर कोटरी भटकते हुए गांव के करीब तक पहुंचा |  तभी आवारा कुत्तों की नजर उस पर पड़ गई और कुत्तों ने उसे दौड़ाते हुए उस पर हमला कर दिया । इससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई । इसके बाद जब ग्रामीणों ने उसे देखा, तो तत्काल मामले की जानकारी वन अमला को दी गई । ऐसे में एसडीओ टीसी पहारे व उनकी टीम मौके पर पहुंची । प्रारंभिक जांच में उन्होंने पाया कि कोटरी के पेट व शरीर के अन्य हिस्सों में कुत्तों के नाखून के निशान हैं । इसके बाद कोटरी का पीएम कराया गया और उसका अंतिम संस्कार कराया गया । बताया जा रहा है कि जंगल के करीब के गांव में आवारा कुत्तों के कारण यहां वन्यप्राणियों की लगातार मौत हो रही है । वहीं मामले में एसडीओ ने बताया कि पीएम के बाद अंतिम संस्कार करा दिया गया है और कुत्तों के हमले से ही कोटरी की मौत हुई है ।