कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न , कहा- मोदी है तो मुमकिन है |

0
8

किशोर साहू / 

बालोद / अर्जुंदा –  मिशन काश्मीर को लेकर लगातार चल रही अटकलों पर सोमवार मोदी कैबिनेट की बैठक खत्म होते ही पूरे भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई | धारा 370 व 35 A जैसे नासूर को खत्म करने के लिए एक प्रभावी कदम ने देश वासियों को एक जश्न का और मौका दे दिया | अर्जुन्दा नगर में भी जिला भाजपा मंत्री नरेश यदु के नेतृत्व में रैली निकालकर फटाखे फोड़े व जश्न मनाया | नगर के बस स्टैंड में भी जमकर उत्साह का माहौल देखने को मिला जहां विश्वास गुप्ता के नेतृत्व में युवाओं ने जमकर नारेबाजी की व फटाखे फोड़े | इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह सहित पूरे मंत्री मण्डल का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि यह ऐतिहासिक ही नही बल्कि एक साहसिक निर्णय है | जो अस्थाई नासूर इस देश को दिया गया था , आज वह नासूर खत्म हो गया है | भारत को खंडित करने वाली विचारधारा को करारा तमाचा देकर अखंड भारत की विचारधारा मानने वालों की जीत है | 


 वही भाजपा महामंत्री ने कहा कि एक देश मे दो विधान दो प्रधान दो निशान के खिलाफ आवाज उठाकर अखंड भारत निर्माण के संकल्प को पूरा करने हमारे आदर्श डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्राण गंवा दिए | जिनकी शहादत हमारे लिए प्रेरणा रही और आज इस ऐतिहासिक फैसले के बाद डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि प्राप्त हुई है | निश्चित ही हमारी सरकार ने अपना वादा पूरा किया है | लोगो के मन में नामुमकिन सा लगने वाला कार्य मोदी सरकार ने दृढ़ निश्चय के साथ पूरा किया है | यह समय दलगत राजनीति का नही बल्कि दलगत राजनीति से उठकर अखंड भारत की विचारधारा रखने वालों के लिए जश्न मनाने का समय है | यह नए भारत की शुरुवात है | 


उत्साह मनाने वालो में नरेश यदु,विश्वास गुप्ता के साथ प्रणेश जैन, प्रकाश शर्मा,लीलेश्वर ठाकुर,ओसाभ यादव,तेजराम साहू,रवि बाफना,सचिन यादव,टिंकू साहू,नरेंद्र ठाकुर,पवन देवांगन,ईश्वर देवांगन,चन्द्रहास देवांगन,मुरारी देवांगन,मुकेश गात्रे,महेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आम जनता मौजूद थे |