एयर स्ट्राइक के समय पैदा हुए बच्चे का नाम रखा “मिराज “|

0
7

 26 फरवरी, समय तड़के साढ़े तीन बजे भारत ने पाक पर एयर स्ट्राइक की इस्तेमाल किए गए फाइटर प्लेन का नाम- मिराज है |  26 फरवरी की भोर में जब इंडियन एयर फोर्स पाकिस्तान में बम फोड़ रही थी, मिराज इस दुनिया में कदम रख रहा था |  सुबह-सवेरे जब पाकिस्तान पर हमले की खबरें चलीं तो मिराज प्लेन के किस्से भी गढ़े जाने लगे |  महावीर और सोनम ने तय किया कि उनके बेटे नाम मिराज होगा |  जी हां, नागौर के महावीर सिंह और पत्नी सोनम ने अपने बेटे का नाम रखा है मिराज सिंह राठौड़ | मिराज सिंह राठौड़. उम्र 1 दिन. जन्म हुआ 26 फरवरी, सुबह 3.50 बजे . राजस्थान के नागौर जिले में हुई |  

        जानकारी के मुताबिक नागौर के डाबड़ा गांव में रहने वाले महावीर सिंह के कई सगे-संबंधी फौज में हैं |  महाबीर के बड़े भाई भूपेंद्र सिंह एयर फोर्स में तैनात हैं |  उनकी पोस्टिंगनैनीताल है |  मिराज नाम उन्होंने ही सुझाया था , मिराज के एक और ताऊ यानी महाबीर सिंह के बड़े भाई एस.एस. राठौड़ भी भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं | 
          मिराज फाइटर प्लेन को बनया है फ्रांस की कंपनी दसॉ ने. वही कंपनी जिनका रफाएल है |  मिराज 1985 में भारतीय वायुसेना का हिस्सा बना था |  ये एक घंटे में 2,495 कि.मी की दूरी तय कर सकता है |  छोटे रनवे पर भी उड़ान भर सकता है  |  हवा से जमीन पर एकसाथ 2 जगहों पर निशाने लगा सकता है |