ईडी ने किया नान घोटाले मामले में मनी लांड्रिग एक्ट का केस दर्ज |

0
17

भाजपा शासनकाल में हुए छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले में प्रर्वतन निदेशालय यानी ईडी ने मनी लांड्रिग एक्ट का केस दर्ज किया है । प्रवर्तन निदेशालय ने 16 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है । नान घोटाले की जांच के लिए राज्य सरकार ने हाल ही में एसआईटी का गठन किया है । इसी बीच ईडी में मामला दर्ज होने से फिर सियासी हलचल शुरू हो गई है ।  ईडी ये केस महीनों पहले भी दर्ज कर सकता था, लेकिन तत्कालीन भाजपा सरकार ने मामले से जुड़े दस्तावेज जांच के लिए ईडी को नहीं दिए थे । अब ईडी ने बाकायदा केस दर्ज करने के बाद राज्य सरकार तथा ईओडब्लु को नोटिस जारी कर मामले से जुड़े सत्यापित दस्तावेज देने कहा है । अब सरकार की बाध्यता होगी कि वह जांच के लिए सभी दस्तावेज दे ।  

           बता दें कि छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम में 36 हजार करोड़ के घोटाले का मामला फूटा था। इस मामले में 27 लोगों को आरोपी बताया गया था। 15 जून 2015 को कोर्ट में 16 लोगों के विरूद्ध चालान पेश किया गया । जिन 16 लोगों के विरूद्ध न्यायालय में अभियोग पत्र दिया गया था, माना जा रहा है कि ईडी ने भी उन्हीं 16 लोगों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है । लेकिन इसी जांच में एक डायरी सामने आई थी जिसमें 107 से अधिक उन लोगों के नाम थे |  जिन्हें घोटाले की रकम का हिस्सा नियमित रूप से मिल रहा था । लेकिन ये नाम अब तक सामने नहीं आए । इसी बीच करीब 6 माह पहले ई़डी ने मामले की प्रारंभिक जांच शुरु करते हुए तत्कालीन भाजपा सरकार से मामले से जुड़े दस्तावेज की मांग की थी । ईडी सूत्रों का कहना है कि उस समय सरकार ने जांच के लिए दस्तावेज नहीं दिए । यही वजह है कि ईडी ने अपने स्तर पर जानकारी व तथ्य जुटाने के बाद अब केस दर्ज किया है । ईओडब्लु ने जब छापामार कार्रवाई की थी तभी करोड़ो रूपए नकद बरामद हुए थे । ईडी घोटाले की रकम में मनी लांड्रिग की जांच करेगा ।               नान घोटाले मामले में ईओडब्लु ने आईएएस आलोक शुक्ला तथा अनिल टुटेजा सहित 16 लोगों को आरोपी बनाया है । इनके खिलाफ मुख्य तथा पूरक चालान पेश किए जा चुके हैं । आरोपियों में से एक शिवशंकर भट्ट जेल में, 12 जमानत पर दो फरार तथा एक की मृत्यु हो चुकी है । जांच के दाैरान पहले नामजद हो चुके आरोपियों के अलावा अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ सकते है, जिन पर अब तक आंच भी नहीं आने दी गई है ।