छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की कार्यशैली पर सीजेआई और कोलेजियम को RTI एक्टिविस्ट मुकेश कुमार का पत्र , कार्रवाई की मांग |
वरिष्ठ RTI कार्यकर्ता मुकेश कुमार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की कार्यशैली पर एक पत्र सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और कोलेजियम को प्रेषित किया है | इसमें कुछ फैसलों की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है | रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुकेश कुमार ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि निलंबित डीजीपी मुकेश गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह के खिलाफ चल रहे सभी मामलों की सुनवाई जल्द से जल्द बिलासपुर हाईकोर्ट के बजाए राज्य के बाहर के हाईकोर्ट में की जाए | उन्होंने कहा कि पूर्वबर्ती बीजेपी सरकार के कार्यकाल में दोनों ही आरोपियों ने कई ऐसे काम किए है , जो कि प्रशासनिक स्तर पर जांच और सरकारी अधिकारियो को प्रभावित करने के लिए काफी है | उन्होंने कहा कि बिलासपुर हाईकोर्ट में आरोपी मुकेश गुप्ता और अमन सिंह के खिलाफ लंबित मामलो की पैरवी और गंभीरता से होनी चाहिए | उन्होंने कहा कि अदालत के संज्ञान में यह बात लानी चाहिए कि संस्पेंड डीजीपी मुकेश गुप्ता दिल्ली से विशेष विमानों से नामी-गिरामी वकीलों को पैरवी के लिए रायपुर और बिलासपुर में लेकर आते है | वकीलों फ़ीस और हवाई जहाज की मोटी रकम आखिर कहां से आ रही है | उन्होंने यह भी कहा कि झीरमघाटी हत्याकांड मामले में मुकेश गुप्ता की भूमिका की जांच होनी चाहिए | उन्होंने कहा कि नक्सलियों को बारूद की सप्लाई कहां से होती है इस बार में पर्याप्त तथ्य मौजूद है | इसके बावजूद भी मुकेश गुप्ता के करीबी कारोबारियों के खिलाफ कोई मामला पंजीबद्ध नहीं हुआ | बस्तर में बारूद की खेप ठिकाने लगाने के बाद भी स्पेशल ब्लास्ट नामक बारूद सप्लायर कंपनी के खिलाफ अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की |
मुकेश गुप्ता को वीआईपी ट्रीटमेंट ना देने की मांग
वरिष्ठ RTI कार्यकर्ता ने EOW, सामान्य प्रशासन एवं राज्य के गृह मंत्रालय से मांग की है कि किसी भी सूरत में कुख्यात आरोपी मुकेश गुप्ता और उसकी साथी रेखा नायर को VIP ट्रीटमेंट न दिया जाए | उन्होंने कहा कि दोनों कुख्यात आरोपी है | इसी हैसियत से उन्हें EOW में अपने बयान दर्ज करवाने है | उनकी स्थिति ठीक आम आरोपियों की तरह है | अदालत ने उन्हें कोई VIP संरक्षण देने के निर्देश नहीं दिए है | इसलिए उनके साथ आम आरोपियों की तरह व्यवहार होना चाहिए | चूँकि गंभीर आपराधिक मामलों में दोनों ही आरोपियों से पूछताछ होनी है इसलिए इस प्रक्रिया की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग भी होनी चाहिए | गौरतलब है कि सोमवार को आरोपी मुकेश गुप्ता और उसकी करीबी रेखा नायर के बयान दर्ज किए जाने है | लिहाजा EOW के दफ्तर में इस महत्वपूर्ण मामले की न्यूज़ कवरेज किए जाने के लिए पत्रकारों को भी समुचित मौका दिया जाना चाहिए | यह मांग भी मुकेश कुमार ने की है |