आतंकी हमले के शहीदों की मदद के लिए कथा वाचक मोरारी बापू , क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग , अमिताभ बच्चन समेत कई सितारे आगे आए |

0
12

पुलवामा अटैक के बाद हर भारतीय स्तब्ध है,  शहादत से देश दहला हुआ है । पाकिस्तान से बदला लेने की बात कह रहे हैं |  आतंकवादियों के इस हमले के बाद आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपना रोष जाहिर किया है। कथा वाचक मोरारी बापू  , क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग , अमिताभ बच्चन समेत कई सितारे मदद के लिए आगे आए और शहीदों के परिजनों को मदद का ऐलान किया है  । अमिताभ बच्चन CRPF के 49 जवानो को पांच पांच लाख रुपए की सहायता राशि देंगे | 

आतंकी हमले के शहीदों की मदद के लिए फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की टीम ने सेना कल्याण कोष में एक करोड़ दिए हैं । फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है । साथ ही उन्होंने लोगों से भी रिक्वेस्ट की है कि ऐसे वक्त में जवानों का साथ देने के लिए आगे आएं ।

          वहीं ऐसे में भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने शहीदों के लिए जो करने की इच्छा जताई है, उसे शहीदों को सच्ची सलामी कहा जा सकता है. सहवाग ने नमन करते हुए सभी शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की पेशकश की है |  सहवाग ने कहा कि मैं शहीदों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने को तैयार हूं | सहवाग ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘’हम शहीदों के लिए कुछ भी करें तो वह काफी नहीं होगा, लेकिन पुलवामा में शहीद हुए CRPF  के जवानों के बच्चों की पढ़ाई का झज्जर स्थित सहवाग स्कूल में मैं पूरा खर्च उठाने का प्रस्ताव देता हूं | इससे  पहले भी सहवाग ने ट्वीट कर कहा था, ‘‘जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों पर हुए इस कायराना हमले ने बहुत दर्द पहुंचाया है |  इसमें हमारे वीर जवान शहीद हुए हैं. दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं |  उम्मीद करता हूं घायल जवान जल्दी ठीक होंगे | 

          इधर जाने माने कथा वाचक मोरारी बापू ने भी पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है । मोरारी बापू शहीद जवानों के परिजनों की आर्थिक मदद के लिए आगे आते हुए प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है । मोरारी बापू ने एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा है, ‘कश्मीर में आतंकवादियों ने हमारी सेना के जवानों पर कायरतापूर्ण और क्रूरतापूर्ण हमला किया । उसमें CRPF के जितने भी जवान शहीद हुए हैं उनके प्रति मुझे बहुत पीड़ा है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं । इस वक्तव्य में आगे कहा गया है, ‘रामकथा के सहयोग से श्री हनुमानजी की सांत्वना स्वरूप प्रत्येक शहीद जवान के परिजन को एक लाख रुपये की सहायता राशि पहुंचाई जाएगी । पुन: शहीद हुए जवानों के लिए हनुमानजी के चरणों में मेरी प्रार्थना ।