अधिकारी आपका काम ना करे तो जूता मारिए -बृहस्पति सिंह |

0
14

बलरामपुर | देश सरकार के विधायकों और मंत्रि​यों द्वारा आए दिन दिए जा रहे विवादित बयानों से कांग्रेस की फजीहत होती जा रही है । एक ओर जहां कांग्रेस सरकार के मंत्री स्कूली बच्चों के बीच बैठकर उन्हें नेता बनने के लिए अफसरों का कॉलर पकड़ने की नसीहत दे रहे हैं |  वहीं अब दूसरी तरफ रामानुजगंज से कांग्रेस के विधायक बृहस्पति सिंह ने इलाके में कथित रुप से भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों को लेकर कहा “ऐसे अधिकारियों को नही बख़्शा जाना चाहिए ,जेल भेजो ,जूता मारो , बेल्ट मारो ”  |


दरअसल, राशन कार्ड वितरण संबंधी कार्यक्रम में बुधवार को भाग लेने पहुंचे रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह किसानों के हक में बोलते-बोलते मर्यादा तोड़ बैठे । विधायक ने कहा कि अगर बैंक का कोई भी अफसर किसानों को झूठे लोन के वसूली के नाम पर तंग करता है तोउसे ”जूता मारना पड़े तो मारिए”। उनके इस बयान को लेकर बवाल मच गया है और एक बार फिर कांग्रेस सरकार की फजीहत हो गई है ।


 कार्यक्रम में खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत  के साथ एसपी कलेक्टर मंच पर मौजुद थे । विधायक ने कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जांच होनी चाहिए और उन्हें हर हाल में जेल भेजा जाना चाहिए । ऐसे अधिकारियों को अगर जूता मारना पड़े तो मारो, लेकिन किसानों को धोखा देना कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । हमारे अन्नदाता को कोई परेशान नहीं कर सकता । कुछ बैंक अधिकारियों ने किसानों से गलत तरीके से दस्तखत करा लिए हैं और उन्हें कर्ज वसूली का नोटिस भेज रहे हैं । उन्होंने कहा कि  मैने पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को दी है , इस पर जल्द ही कार्यवाही होनी चाहिए |