” अथ श्री रमेश बैस रामायण ” सांसद रमेश बैस खुद को रावण साबित करने में तुले | भला हो सुनील सोनी का , जिसने बचाई लॉज |

0
8

चुनावी मौसम में अक्सर नेताओ का पारा सातवे आसमान पर होता है | कई बार वो ऐसे बयान दे देते है, जिसमे खुद बा खुद घिरने लगते है | फिर यू टर्न की बारी आती है | मीडिया पर बयानों को तोड़ मरोड़ के पेश करने का इल्जाम लगाया जाता है | लेकिन यहाँ सांसद रमेश बैस का बयान कहे या फिर रामायण का प्रसंग, दोनों ही सच है | प्रसंग लंका काण्ड का है | जब राम – रावण युद्ध खत्म हुआ , तब मरणासन्न अवस्था में पहुंच चुके रावण के पास लक्ष्मण जी पहुंचे थे | वो भी रावण से शिक्षा लेने | इस प्रसंग को रमेश बैस ने जिस अंदाज में बताया, वो उन्ही पर ऊँगली उठाता है |  दिल्ली से रायपुर पहुंचे रमेश बैस कार्यकर्ताओ के स्वागत से गद गद नजर आये | उत्साह से भरे रमेश बैस ने रामायण के उस प्रसंग का हवाला देते हुए खुद को रावण साबित करने की कोशिश की | बैस के बयान को फ़ौरन भांपते हुए रायपुर लोक सभा प्रत्याशी सुनील सोनी ने हस्ताक्षेप किया और इस तरह से बचाई रमेश बैस की लॉज  | देखिये  इस दिलचस्प प्रसंग को | 

https://youtu.be/kH1ZBKxaU8A