अजीत जोगी के जाति मामले में जस्टिस कोशी ने केस सुनने से किया इंकार, अब नए कोर्ट में होगा केस शिफ्ट ।

0
13

बिलासपुर | बिलासपुर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति मामले में सुनवाई से इंकार कर दिया है । जस्टिस पी.सेम. कोशी की सिंगल बैंच ने सुनवाई से इंकार कर दिया है ।बताया जा रहा है व्यक्तिगत कारणों से इंकार किया गया | अब किसी अन्य बेंच में मामले की सुनवाई होगी । उसको लेकर अभी तारीख और बेंच तय नहीं किया गया है । वही जज कोशी ने पिछले कोर्ट के जोगी की विधायकी पर स्टे को रखा जारी ।  प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री जी विधायक रहेगी बरकरार।  

 बता दें कि बीते 23 अगस्त को हाईपावर कमेटी ने अजित जोगी को आदिवासी मानने से इंकार कर दिया था। कमेटी ने उनके जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया था। इस मामले को लेकर बिलासपुर कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने सिविल लाईन थाना बिलासपुर में जोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।