अजित जोगी नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव , कोरबा से परमीत सिंह होंगे बसपा प्रत्याशी | अब सभी 11 सीटों पर बसपा प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव |

0
5

कोरबा / छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) लोकसभा चुनाव से बाहर हो गई है। बसपा और जकांछ गठबंधन की ओर से बसपा सभी 11 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी। हालांकि बसपा से उनका गठबंधन बना रहेगा। कोरबा से मंगलवार को बसपा के परमीत सिंह ने नामाकंन दाखिल कर दिया। इसके साथ ही प्रदेश की सभी 11 सीटों पर बसपा ने अपने उम्मीदार मैदान में उतार दिए हैं।  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की ओर से कोई भी उम्मीदवार अब मैदान में नहीं होगा। खुद अजीत जोगी ने भी चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी है। इससे पहले अजीत जोगी ने कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।  

दरअसल, जोगी कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि वो छात्र संघ, नगरी निकाय व त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर क्षेत्रीय दल होने के कारण अपना उम्मीदवार उतारेगी। यह उम्मीदवार गठबंधन की ओर से होगा और चुनाव चिन्ह ‘हल चलाता किसान’ रहेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में इसी को देखते हुए जोगी कांग्रेस ने किसी सीट से अपने उम्मीदवार नहीं उतारे। यहां तक कि अजीत जोगी ने भी कोरबा से लड़ने का इरादा छोड़ दिया। जोगी ने कहा, हमारी पार्टी की कोर कमेटी और संसदीय बोर्ड ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर राष्ट्रीय पार्टी होने के कारण बसपा अपने उम्मीदवारों को चुनाव में खड़ा करे और दोनों पार्टियां मिलकर गठबंधन को अधिक से अधिक जन समर्थन दिलाने के लिए काम करें। हमारा स्पष्ट लक्ष्य है कि चाहे हमें किसी भी सीमा तक जाना पड़े हम अपनी पूरी शक्ति प्रदेश में भाजपा को सभी सीटों पर पराजित कराने के लिए लगाएंगे।