
रायपुर / प्रदेश में अवैध ढंग से चल रहे हुक्का बार को लेकर बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने ध्यानाकर्षण में इस मसले को सदन से उठाया | विधायक ने कहा कि इसको लेकर सख्त से सख्त कानून लाना चाहिए। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री से पूछा कि हुक्का बार अवैध है या वैध हैं। कांग्रेस विधायक के सवाल के जवाब में गृहमन्त्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इस पर हम जल्द जल्द कानून बनाने जा रहे हैं। अवैध रूप चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई की जाएगी।
गृहमंत्री ने कहा कि गुमाश्ता लायसेंस बनाकर हुक्का बार चलाने की शिकायत मिलती है | जहां-जहां से शिकायत आती है, वहां-वहां कार्रवाई होती है | बार का लाइसेंस दिया जाता है , हुक्का बार का लाइसेंस नहीं दिया जाता |