
रायपुर | राजधानी पुलिस ने सूदखोरी के खिलाफ मुहिम छेडते हुए लगातार 3 मामले दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा है । इसी मुहिम के तहत देर रात कोतवाली थाने में 2 मामले दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है । सूदखोरी के मामले में अब कांग्रेस नेता भी फंस चुके हैं | कांग्रेस नेता विजय गोलू गवली के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है | बता दें कि दो दिन पहले जोगी कांग्रेस नेता निखिल सोनी ने वीडियो वायरल कर रोते-रोते कहा था कि मुझे कोई गोलू गवली से बचा ले, नहीं तो मैं सुसाइड कर लूँगा | निखिल सोनी ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर कांग्रेसी नेता गोलू गवली पर गंभीर आरोप लगाया है | निखिल सोनी ने आरोप लगाया है कि 60 हजार रुपए कर्ज की एवज में 9 लाख रुपए वसूल लिया गया है | जिसके बावजूद उन्हें धमकी देकर पैसे की मांग की जा रही है | पीड़ित निखिल सोनी ने एसएसपी से इसकी लिखित शिकायत भी की है | पीड़ित ने आरोपी विजय गोलू गवली पर जान से मारने की धमकी, बच्चों के अपहरण की धमकी का आरोप लगाया है | जिसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आऱोपी गोलू गवली के खिलाफ जान से मारने की धमकी और अपहरण करने समेत कर्जा एक्ट की धाराओं में मामला दर्जकर फरार आरोपी की तलाश में जुटी है ।
निखिल सोनी ने बताया कि 19 नवंबर 2015 को मैंने गोलू गवली से 60 हजार रुपए लिया था | इसके बदले में अभी तक उसे 9 लाख से ज्यादा दे दिया | जिसके बावजूद और पैसों की मांग की जा रही है | उन्होंने बताया कि विजय गोलू गवली जान से मारने की धमकी दे रहा है | इसके साथ ही उसने धमकी दी है कि अगर रविवार तक उसने पांच लाख रुपए नहीं दिए तो बीवी, बच्चों को घर से उठा लेगा | निखिल ने इसकी शिकायत एसपी, डीजी और एडिशनल एसपी से की है |
बता दें कि दो दिन पहले ही सूदखोर के मामले में पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है | इन आरोपियों के खिलाफ मोमिन पारा निवासी मो.सईद ने SSP रायपुर को लिखित शिकायत कर इनके आतंक से छुटकारा दिलाने की माँग की थी । सईद की शिकायत पर कोतवाली पुलिस रायपुर ने अपराध दर्ज कर लिया है । पीडित सईद का आरोप है कि 15 अप्रैल 2015 को आरोपियों से 50 लाख रूपये उधार लिये थे जिसके एवज में अबतक 1 करोड़ 6 लाख 20 हजार रूपये अदा कर चुका है ।