सूरज सिंह
बेमेतरा | नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ग्राम कुरदा में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होने पहुचे , जहां शिक्षकों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा गुरू के बिना ज्ञान और मार्गदर्शन संभव नहीं है । नये भारत के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है । आज हमारा देश चांद पर पहुंच रहा है | प्रगति के नये कार्य और नवाचारों से देश की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बनी है । यह हमारे शिक्षकों के प्रयासों का ही परिणाम है ।
शिक्षकों का सम्मान के साथ ही विधायक निधि से प्राथमिक शाला भवन निर्माण के लिए 10 लाख,गोंडवाना सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख,बाबा रविदास सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख एवं रंगमंच के लिए 1लाख 50 हजार रुपय की स्वीकृति दिए ।
