राजनांदगांव | शराबी के नशे में पानी पत्नी से विवाद करने के दौरान पति ने गुस्से में अपने छह माह की मासूम बच्चे को पटक पटक कर जख्मी कर दिया | मासूम को गंभीर चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गया । जिसे फ़ौरन गंभीर हालत में रायपुर के अंबेडकर अस्पताल लाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले को विवेचना में लिया है | बताया जाता है पति आदतन शराबी था वह आए दिन पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद करता था | आज सुबह भी किसी बाद को दोनों में विवाद हो गया | इस बीच गुस्से में आकर पिता ने अपने ही छह माह के बच्चे को जमीन पर गुस्से में पटक दिया । जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई |