किशोर साहू /
बालोद | चरित्र संदेह के चलते एक पति ने अपनी ही पत्नी की लाठी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी । घटना बालोद जिले की डौंडी इलाके की है | आरोपी आरोपी सुखराम मंडावी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है | आरोपी अपनी पत्नी कुंवर बाई मांडवी के ऊपर चरित्र को लेकर संदेह करता था और आय दिन दोनों के बीच के इस बात को लेकर विवाद होता रहता था ।
रोज रोज के झगडे से परेशान पति भी गुस्से में आ गया और शराब के नशे में धुत्त पति ने अपनी पत्नी पर लाठी से ताबतोड़ हमला कर दिया । आरोपी ने पत्नी को डंडे से तब तक पीटा जब तक की उसकी मौत नहीं हो गयी । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है । आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया गया है |
दरअसल सुखराम को अपनी पत्नी कुंवर बाई के चरित्र पर संदेह था । वो कई दफा उस पर अवैध संबंध होने का आरोप लगा चुका था । बीती रात भी उसने कुंवर पर अवैध संबंध का आरोप लगाकर उससे खूब लड़ाई की | वाद विवाद इतना बढ़ा कि पति ने तैश में आकर लाठी से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी ।
