लोकेश साहू
बलौदाबाजार | आज के सदी में सोशल मीडिया को वरदान माना जाता है, यू कहे तो आज सबसे बड़ा गुरु सोशल मीडिया को कहा जाता है ,सोशल मीडिया के माध्यम से आज हर चीज़ बेहद आसान हो गयी है | आपको किसी चीज़ की जानकारी चाइये या फिर कोई चीज़ को बनाने सीखना है ,तो आप मिनटो में सोशल मीडिया के माध्यम से इस काम मे पारंगत हासिल कर सकते है | लेकिन सोशल मीडिया जितनी लोगो की जिंदगी आसान बनाती है ,तो इसके गलत इस्तेमाल से लोगो को शैतान भी बनाती है | ताज़ा मामला बलौदाबाजार का है जहाँ सोशल मीडिया के माध्यम से एक नव जवान युवक ने नकली नोट बनाने में इतना कामयाब हो गया कि नकली नोट को पहचान पाना बेहद मुश्किल है | इतना ही माही नकली नोट को खपाने का सिलसिला बदस्तूर जारी भी रखा,लेकिन कानून की हाथ युवक को दबोचने में ज्यादा वक्त नही लगाई आखिर कार आरोपी युवक को पुलिस ने धर दबोचा ।
जानकारी के अनुसार गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम नरधा से 100 रुपए के नकली नोटों की तस्करी मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है | नकली नोट खपाने वाले आरोपी का नाम रूपेन्द्र साहू है | ये शातिर ग्रामीण लोगों, छोटे दुकानदारों और खासकर महिलाओं को नोट खपाने का काम करता था | नकली नोटों को बाजार में खपाने वाले रूपेन्द्र साहू को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया था | जिसके तहत आज गिधौरी थानान्तर्गत ग्राम नरधा से 100 रुपए के 61 नकली नोट सहित एप्शन प्रिंटर को पुलिस ने बरामद किया है | पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये आरोपी पहले भी महासमुंद जिले के पिथौरा एवं ओडिशा के बाजारों मे नकली नोट खपा चुका है | लंबे समय से नकली नोटों को खपाने का काम करता आ रहा है |
