गेंदालाल शुक्ला
कोरबा | आबकारी मंत्री कवासी लकमा के बयान पर पूर्व गृहमंत्री ननकी राम का पलटवार, कहा मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं | उन्होंने कहा सरकार मे आप हो जब टेस्ट कराना है करा लो लेकिन मै पुछना चाहता हुँ कि नक्सलियों ने केवल आप को किस कारण से वहा छोड दिये | लेकिन आपके शिवाय बाकि नेताओं को क्यो मारा गया , जबकि आप नक्सलियों के क्षेत्र से लगातार विधायक बनते हो कारण को स्पष्ट करना चाहिए । आप का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए ।
कांग्रेस के नेताओं का नक्सलियों से कनेक्शन
रहा है । इनमे सबसे पहला नाम लकमा का है ,इसकी पहले जांच की जाए । गौरतलब है कि लकमा ने
कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह व ननकी राम का नार्को टेस्ट
कराने की मांग की थी । उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव पर इसके पूर्व
डीएमएफ की बैठक में विकास कार्यो को स्वीकृति नही मिल सके ।
