रायपुर | कर्मचारी चयन आयोग में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार नौजवानों को ठगने वाला एक गिरोह छत्तीसगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा है । ये सभी ठग नौजवानों को सरकारी नौकरी और मोटी तनख्वा का हवाला दे कर उन्हें फसा लिया करते थे । किसी को उन पर शक ना हो इसके लिए बाकायदा परीक्षाएं आयोजित करते थे । इस परीक्षा में कामियाब होने वाले छात्रों को कमर्चारी आयोग में नियुक्ति का झांसा दे कर दो से पांच लाख रूपये तक की उगाही कर लिया करते थे । देश के आठ राज्यों में इन ठगों ने हजारो बेरोजगारों को चूना लगाया । लेकिन रायपुर में परीक्षा फ़ीस को लेकर हुए विवाद के बाद इनकी कलई खुल गयी । कुछ ठगे गए नौ जवानों ने इनकी करतूतों की फ़ेहरिश्त पुलिस को सौप दी । ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमांड समेत तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार किया है |
गिरोह का मास्टरमाइंड का शिवम कुमार बताया जा रहा है | पकड़े गए सभी आरोपी दिल्ली और हरियाणा के बताए जा रहे हैं । पुलिस इनके पास कई एटीएम कार्ड, बैंकों के पासबुक, लैपटॉप आदि बरामद किया गया है । वही गिरोह को पकड़ने वाली टीम को आईजी ने 30 हज़ार रुपये इनाम देने घोषणा की है । पुलिस के मुताबिक पांच बड़े शहरो में इन ठगों ने अपने दफ्तर बनाये है । जहाँ ठगी का सारा रिकार्ड मौजूद है । बताया जा रहा है वाटरमैन और स्वीपर पद के फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी किया था । फिलहाल गिरफ्तार किये गए सभी नौ ठगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है । पुलिस उनकी रिमांड लेने में जुटी हुई है ।
