
रायपुर | रायपुर के एक गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों की बेचैनी उस समय बढ़ गई जब किसी अज्ञात नंबर से उनके मोबाइलों पर ,दिन-रात अश्लील मैसेज और पोर्न फिल्मो के “शॉट” आने लगे | लड़कियां इस बात से हैरत में थी कि आखिर उनके मोबाईल नंबर इस “शख्स” के पास कैसे पंहुचा ? एक नहीं दर्जनों लड़कियों के मोबाइल पर यह शिकायत जब आम हो गई तो पीड़ितों ने इस “शख्स” को सबक सिखाने की ठान ली | लड़कियों ने तरकीब निकालकर पहले तो उसकी पहचान की ,फिर उसकी असलियत पुलिस के समक्ष जाहिर कर दी | पुलिस ने फ़ौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामल दर्ज कर लिया | हालांकि जिन धाराओं में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है ,उससे पीड़ितों में असंतोष है | पीड़ित लड़कियों की मांग है कि आरोपी के खिलाफ साधारण छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है | जबकि उसके खिलाफ साइबर एक्ट के तहत भी कार्रवाई होनी चाहिए थी | न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ से चर्चा करते हुए कई पीड़ित लड़कियों ने कहा कि पुलिस को वो अपने बयान देने के लिए तैयार है ,बशर्ते आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो | उधर अपराध दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया है | पुलिस की माने तो जल्द ही आरोपी धर दबोचा जाएगा |
रायपुर के शासकीय नागार्जुन पीजी साइंस कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओ का बुरा हाल है | ये छात्राए छेड़छाड़ से परेशान हैं । बताया जाता है कि हॉस्टल में तैनात सिक्युरिटी गार्ड छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजता था और वीडियो कॉलिंग भी करता था । गार्ड की हरकत से परेशान छात्राओं ने पहले तो मामले की शिकायत हॉस्टल की वार्डन से की । मामले की गंभीरता को देखते हुए वार्डन ने प्राचार्य को तमाम घटनाओ की जानकारी दी । इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ सरस्वती नगर थाने में अपराध दर्ज कराया है । पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश के खिलाफ “छेड़छाड़” का मामला दर्ज कर लिया है ।
पुलिस के मुताबिक कॉलेज के गल्र्स हॉस्टल में फर्स्ट इयर की दो छात्राओं को पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा गार्ड ओमप्रकाश मिश्रा “वाट्सअप” में लगातार अश्लील मैसेज कर रहा था । छात्राओं ने एक-दो दिन इस पर ध्यान नहीं दिया । इससे आरोपी का हौंसला बढ़ गया और वह छात्राओं को लगातार देर रात में भी वीडियो कॉलिंग करने लगा । इससे कई छात्राएं परेशान हो गईं थी । पुलिस के मुताबिक आरोपी ओमप्रकाश के खिलाफ छेडख़ानी और धारा 509 ख के तहत अपराध कायम किया है । पुलिस के मुताबिक यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी हॉस्टल के
एंट्री रजिस्ट्रर से छात्राओं के मोबाइल नंबर लेता था । इसके बाद उन्हें फोन करके परेशान करता था । पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कई छात्राओं के साथ ऐसा किया है, लेकिन फिलहाल दो छात्राओं ने ही शिकायत की है ।