उपेंद्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू]
रायगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा की गोमती साय ने लगभग 53 हजार मतों से अपनी रिकार्ड जीत तय कर ली है | उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी लालजीत राठिया को भारी मतों से पीछे छोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान हासिल किया है । प्रारंभिक मतगणना में रायगढ़ लोकसभा की 8 विधानसभा सीटों में से मात्र खरसिया, धरमजयगढ व लैलूंगा छोड़कर शेष सभी विधानसभा सीटों में बडी लीड बना कर रखी थी ।
रायगढ़ विधानसभा में सर्वाधिक 43 हजार मतो की लीड भाजपा को जब मिली तो खरसिया के कांग्रेस को मिले 17 हजार मत, धरमजयगढ के 6 हजार मत और लैलूंगा से 4 हजार 2 सौ मतों को दबाते हुए शेष दोनों सारंगढ़ व रायगढ़ से बडी लीड बनाए रखी । भाजपा प्रत्याशी गोमती साय को मिले इस लीड से जहां भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल बन गया है और जगह-जगह आतिशबाजी किया जा रहा है | वहीं कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है । रायगढ़ लोकसभा से भाजपा की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल ने इसे नरेन्द्र मोदी की जीत बताया और कहा कि रायगढ़ लोकसभा शुरू से ही भाजपा की सीट रही है । उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में हर गरीब के खाते में 72 हजार रूपए जमा करने के मामले पर भी भूपेश बघेल को यह राशि उनके खाते में जमा करने के लिए कहा । उनका कहना था कि विधानसभा चुनाव में गद्दारों के चलते हार हुई थी | लेकिन वो शुरू से ही रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पूरी टीम के साथ जुटे हुए थे उसका यह परिणाम आया है ।
