रायगढ़ नगर निगम में 2019-20 का बजट पेश किया गया ।

0
6

उपेंद्र डनसेना रायगढ़. [Edited By: शशिकांत साहू] 

रायगढ़ नगर निगम में आज वर्ष 2019-20 का बजट पेश किया गया । जिसमें 1755.56 लाख रूपए का फायदा बताया गया । बजट निगम के मेयर इन कौंसिल के सदस्य रामकृष्ण खटर्जी ने पेश किया और शहर के कई विकास कार्यो को शामिल करते हुए  , आगामी वर्ष की रूपरेखा बताई । नगर निगम की इस बैठक में पहली बार आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ । इतना ही नही नए बजट में पुराने बजट की कॉपी पेस्ट संबंधी भी आरोप लगे । बजट पेश होनें के बाद निगम के सभापति  सलीम नियारिया ने इसे जहां जनहित का बजट बताया और कहा कि आने वाले वर्षो में शहर के विकास कार्यो को नई गति मिलेगी । चूंकि शहर के कई इलाकों में नए ढंग से काम करने की इसमें योजना बनाई गई है |  वहीं भाजपा के पार्षदों ने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि नए बजट में निगम क्षेत्र की जनता के लिए नया कुछ नही है ।

         पिछले बजट में भी जिन कामों का वादा किया गया था वह पूरे हुए नही और एक बार फिर से पुराने बजट का कापी पेस्ट करते हुए जनता को अंधेरे में रखा जा रहा है । कांगे्रस पार्षद ने इसे निगम की सरकार का काल्पनिक बजट बताया है । उनका कहना था कि पिछले बजट में 4 सौ करोड़ का प्रावधान था और इस बार लगभग आधा कर दिया गया है । जो कई सवाल खड़े कर रहा है । पार्षद का यह आरोप है कि इस पूरे बजट में टैक्स वसूली का कोई प्रावधान नही रखा गया है जिससे निगम की आए कैसी बढेगी इसका जवाब किसी के पास नही है ।