राज्य सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं | राज्य सरकार ने नया बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे की जगह शिखा राजपूत को कलेक्टर बनाया है | जबकि महादेव कावरे को संचालक, कोष , लेखा एवं पेंशन की ज़िम्मेदारी सौपी गई है | वही मुकेश कुमार को उनके पास मौजूद विभागों के अलावा संचालक, आदिम जाति कल्याण का अतरिक्त प्रभार दिया गया है | नीरज कुमार बंसोड़ को शिखा राजपूत की जगह संचालक, स्वास्थ्य्य सेवाएं बनाया गया है | शारदा वर्मा को संचालक, कोष , लेखा एवं पेंशन के अतरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है | इसके आलावा विनीत नंदनवार को रायपुर का अपर कलेक्टर बनाया गया है | रिचा प्रकाश चौधरी को रायगढ़ जिला पंचायत की सीईओ बनाया गया है | प्रभात मलिक सीईओ आरडीए के साथ संचालक संस्थागत वित्त का अतरिक्त प्रभार दिया गया है |

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। 49 आरक्षकों और तीन एएसआई के ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं । आईजी ने ये आदेश जारी किए हैं । लिस्ट में बलोदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद सहित रायपुर के अधिकारी कर्मचारी शामिल है।

