” फेमिना मिस ग्रेंड इंडिया ” 2019 का फैसला हो गया है , मुबंई के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में एफबीबी ” फेमिना मिस इंडिया ” 2019 ब्यूटी पीजेंट ” मिस इंडिया ” का और ” फर्स्ट रनरअप ” ऐलान हुआ | मिस इंडिया विनर 2019 सुमन राव को मिस इंडिया 2018 की विनर अनुकृति वास ने ताज पहनाया । जिसमें छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव फर्स्ट रनर अप रही हैं | इसके बाद अब शिवानी जाधव ” मिस ग्रांड इंटरनेशनल ” 2019 में भारत रिप्रजेंट करेंगी | जज के पैनल में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, चिंत्रगंदा सिंह, रेमो डिसूजा और आयुष शर्मा, मिस वर्ल्ड 2018 वेनेसा पोंसे, शहाने पिकॉक, मुकेश छाबरा मौजूद थे |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर शिवानी को इस शानदार उपलब्धी पर शुभकामनाएं दी हैं | साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि छत्तीसगढ़ के युवा देश और दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर शिखर को छू रहे हैं |
छत्तीसगढ़ की बेटी शिवानी जाधव को फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2019 बनने पर बधाई।
मुझे खुशी है कि छत्तीसगढ़ के युवा देश और दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर शिखर को छू रहे हैं।
आपने छतीसगढ़ की नारी शक्ति का सम्मान और गौरव बढ़ाया है।
माँ बम्लेश्वरी का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे। pic.twitter.com/0mYAIISFPU— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 16, 2019
बतादे कि शिवानी जाधव छत्तीसगढ़ से हैं, शिवानी जाधव ने ब्यूटी पीजेंट फेमिना मिस इंडिया 2019 में छत्तीसगढ़ को रिप्रजेंट किया है | शिवानी ने मिस छत्तीसगढ़ 2019 का खिताब अपने नाम किया था | शिवानी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है | बता दें शिवानी को पढ़ने और खाना बनाने का काफी शौक़ीन है |
