रायपुर | राजधानी रायपुर में हत्या और लूट की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है | बीती रात गणेश झांकी देखने गए अलग अलग मामलों में दो युवकों की हत्या कर दी गई है । एक घटना सिविल लाइन थाने की है वहीं दूसरी घटना गोलबाजार इलाकें की है । मामले में पुलिस आरोपियों की पड़ताल में लगी हुई है ।मृतक का नाम जयचंद मंडावी बताया जा रहा है | इस मामले आरोपियों का पता नही चल पाया है | वहीं पुराना राजेन्द्र में काशीराम नगर के रहने वालेें सोहेल कुरैशी नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई है |
जानकारी के मुताबिक गोलबाजार के गणेश राम नगर में गणेश विसर्जन की झांकी देखने आए जयचंद मंडावी की अज्ञात आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । मृतक का नाम जयचंद है जो कि पंजाबी कॉलोनी कटोरा तालाब का रहने वाला है । मृतक संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश में चपरासी के पद पर था ।बता दें कड़ी सुरक्षा होने के बाद भी राजधानी में विसर्जन के दौरान दो हत्याओं से सनसनी फैल गई है। वहीं घटना में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इसी तरह के दूसरे मामले में भी युवक की बीती रात हत्या कर दी गई है । मामला सिविल लाइन थाने का है । पुराने राजेन्द्र नगर इलाके में 20 वर्षीय सोहेल निवासी काशीराम नगर गणेश विसर्जन झांकी देखने गया था । गोवर्धन चौक में श्री महाकाल गणेश उत्सव समिति के लोग गणेश प्रतिमा को विर्सजन के लिए ले जा रहे थे । तभी मृतक सोहेल कुरैशी उर्फ छोटा मोनू अपने दो दोस्तो शेख अजहर उर्फ विक्की और राहुल उपाध्याय के साथ गोवर्धन चौक पहुंचा और डीजे पर शेर डांस बजाने की जिद करने लगा तभी समिति के युवको ने उसको मना किया ।
