भिलाई / मां ने बेटी को ज्यादा मोबाइल चलाने से मना किया तो गुस्साएं बेटी ने जानलेवा कदम उठा लिया | अपनी मां की बात उसे इस कदर नागवार गुजरी कि उसने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली | पूरी घटना दुर्ग जिले के चरोदा बस्ती की है | दरअसल मां की बार बार समझाइश देना बेटी को पसंद नहीं आया और उसने नाराज होकर उसने यह कदम उठाया | घटना की जानकारी लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया | मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है |
घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है | मिली एक जानकारी के मुताबिक, चरोदा बस्ती में रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी
को फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने पर फटकार लगाई थी | मां की डांट से
परेशान होकर बेटी ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली | काफी देर होने के बाद भी बेटी जब कमरे से बाहर नहीं आई तब मां ने कमरे का दरवाजा खटखटाया | लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया | जब परिजनों ने दरवाजा खोला तो अंदर युवती की फंदे से लटकती लाश मिली | आनन-फानन में परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी | फ़िलहाल पुरानी भिलाई थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है |
