तमिलनाडु| महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुंद्र तट पर सफाई की और पीठ पर कचरा भी उठाया | प्रधानमंत्री मोदी ने एक वीडियो पोस्ट करके लिखा है, ‘आज सुबह मामल्लपुरम में एक बीच पर 30 मिनट सफाई अभियान चलाया | बीच पर उठाए गए कचरे को होटल स्टाफ जेयाराज को सौंप दिया | आईए हम सभी लोग सुनिश्चित करें कि हम फिट और स्वस्थ्य रहें | ’
वीडियो में देखें कैसे प्रधानमंत्री खुद महाबलीपुरम के तट पर से कूड़-कचरा उठा रहे हैं | पीएम मोदी फिलहाल तमिलनाडु के महाबलीपुरम में हैं जहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी बैठक आयोजित है |
