भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 7 मार्च को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे |

0
8

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 7 मार्च को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं । बूढ़ा तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे । इस कार्यक्रम को पार्टी के कार्यकर्ताओं को चार्ज करने के लिहाज से देखा जा रहा है । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता को एकजुट करने में राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी ने ताकत झोंक दी है । राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह बूथ प्रभारियों और शक्ति केंद्र प्रभारियों को संबोधित करेंगे । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह इंडोर स्टेडियम में आयोजित शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे । सम्मेलन में रायपुर क्लस्टर के रायपुर, महासमुंद, दुर्ग और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे । इस सम्मेलन में क्लस्टर के बूथ प्रमुख, बूथ सचिव, बूथ प्रभारी, शक्ति केंद्र प्रमुख, शक्ति केंद्र संयोजक, सह संयोजक, मंडल कार्य समिति, जिला भाजपा व मोर्चे के समस्त पदाधिकारी भी शामिल होंगे । साथ ही केंद्रीय पदाधिकारी भी आमंत्रित किए गए हैं । अमित शाह इस सभा के बाद इंडोर स्टेडियम से पार्टी कार्यालय भी जाएंगे, वहां वे पार्टी के कोर कमेटी पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे । 


प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर लग सकती है मुहर 


         पार्टी पदाधिकारियों की माने तो इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है । विधानसभा चुनाव में खराब  प्रदर्शन के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है । आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा महत्वपूर्ण है ।  कार्यकर्ताओं और बड़े नेताओं की नाराजगी झेल रही भाजपा अपने प्रदेश अध्यक्ष की खोज में लग गई है ।  दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को ही पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष का दायित्व दे रखा है | वहीं पूर्व मंत्री और आदिवासी नेता केदार कश्यप और केंद्रीय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय का नाम सबसे आगे मना जा रहा है ।