Saudi Arabia Bus Accident में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें कम से कम 42 भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। यह यात्री सऊदी अरब उमरा अदा करने पहुंचे थे और इनमें कई महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। मृतकों में ज्यादातर हैदराबाद और तेलंगाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, मक्का से मदीना जा रही बस अचानक एक डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में तुरंत आग लग गई। हादसे के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे, जिससे उन्हें बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। हादसा इतना भीषण था कि बस पूरी तरह जलकर राख में बदल गई और शवों की पहचान करना बेहद कठिन हो रहा है। फिलहाल सऊदी सिविल डिफेंस, पुलिस और स्थानीय रेस्क्यू टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हैं।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि Saudi Arabia Bus Accident में 42 भारतीय हज यात्री बस में सवार थे। ओवैसी ने रियाद स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर जानकारी ली और घायल व मृतकों की व्यवस्थित पहचान व उन्हें भारत लाने की मांग की। उन्होंने केंद्र सरकार और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से विशेष हस्तक्षेप करने की अपील की।
जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने भी हादसे के बाद 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 8002440003 जारी किया है।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इस त्रासदी पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आश्वस्त किया कि रियाद और जेद्दा में मौजूद भारतीय मिशन पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव मदद प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की।
