VIDEO:बलौदा बाजार में सीमेंट प्लांट में कार्यरत मजदूर लापता ,परिजन और ग्रामीणों की प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे बाजी |

0
6

सुनील साहू , बलौदा बाजार [Edited by: शशिकांत साहू]       

    बलौदा बाजार जिले के रिसदा स्थित इमामी सीमेंट प्लांट में कार्यरत मजदूर आनंद यादव सीमेंट प्लांट से पिछले 3 दिनों से लापता है ,वही सीमेंट प्रबंधन और पुलिस की टीम सीमेंट प्लांट में लगातार सर्चिंग और पूछताछ कर रही है | लेकिन अब तक मजदूर आनंन्द का कोई सुराग नही मिला पाया है | इधर आक्रोशित परिजन और ग्रामीण सुबह से ही सीमेंट प्लांट के मेंन गेट को बंद कर धरने पर बैठे हुए है | साथ ही प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है | परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता  जा रहा है | वही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी गयी है ।

       बताया जा रहा है कि इमामी सीमेंट सयंत्र से बीते 14 तारीख से प्लांट में कार्यरत मजदूर आनंद लापता हो गया  | आनंद रोज की तरह 14 तारीख को नाईट शिफ्ट के लिए सीमेंट प्लांट पहुचा और एंट्री गेट में पहुच कर एंट्री थम्बस में आना अटेंडन्स एंट्री कर प्लांट के अंदर काम करने के लिए दाखिल हुआ  | आनंद प्लांट में रात 10 से सुबह 6 बजे तक काम करता था | लेकिन जब अगली सुबह आनन्द अपने घर देर तक नही पहुचा जिसके बाद परिजन प्लांट पहुच कर पूछताछ किये | आनन्द की मोटर सायकल प्लांट के ही पार्किंग में रखी हुई थी वही आनन्द का बाहर जाते वक्त एंट्री पंचिंग भी नही हुई है | ऐसे में प्रबंधन भी सकते में आ गयी है और प्लांट के सभी यूनिट में खोजबीन की गई लेकिन आनंद का कही पता  नही चला | वही परिजनों के थाने में रिपार्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस की टीम ने भी प्लांट के चप्पे -चप्पे पर सर्चिंग की | इतना ही नही डॉग स्कॉड के माध्यम से भी सर्चिंग कराई गई  | लेकिन अब तक मजदूर आनंद का कोई सुराग नही मिला पाया |  तीन  दिन बीत जाने के बाद परिजन और ग्रामीणों  का गुस्सा सीमेंट संयंत्र पर फुट पड़ा जिसके बाद आज सुबह से परिजन और सैकड़ो ग्रामीण सीमेंट सयंत्र के मेन को बंद कर धरने पर  बैठे हुए और प्रबंधन के खिलाफ  जमकर नारेबाजी कर रहे है | प्रबंधन के तरफ से अब तक कोई ठोस जवाब न मिलने के कारण लगातार तनाव बढ़ते जा रहा है | ,जिसकी वजह से भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है | 

              बलौदाबाजार जिले में 7 सीमेंट संचालित है जहाँ समय समय पर बड़े हादसे होते रहते है | जिनके जिम्मेदार खुद सीमेंट सयंत्र प्रबंधन खुद होते है  | इन घटनाओं की बड़ी वजह सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम का नही होना होता है  | जिनका  खामियाजा गरीब मजदूरों को उठाना  पड़ता है | वही सीमेंट सयंत्र अपनी गलतियां छिपाने के लिए कभी कभी कई घंटे तो कभी कभी कई दिन भी लगा देते है  | जिसकी वजह से परिजन और ग्रामीणों को सड़कों पर उतरना पड़ता है | ऐसे में प्रबंधन पर भी कई सवाल उठते नज़र आ रहे है | अब सबसे बड़ा सवाल है आखिर मजदूर आनन्द यादव है तो है कहा या फिर किसी अप्रिय घटना का शिकार तो नही हो गया और इसका जिम्मेदार कौन ।

https://youtu.be/beCcpDmZ1uQ