रायपुर / छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले मामले की जांच में गड़बड़ी और फोन टेपिंग मामले में आरोपी बनाए गए निलंबित आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता अपने अधिवक्ता अमीन खान के साथ गुरुवार को EOW मुख्यालय पहुंचे | जहां उनसे EOW के अधिकारियों के द्वारा सिलसिलेवार ढंग से पूछताछ की जा रही है | दरअसल मुकेश गुप्ता के खिलाफ दो अलग-अलग मामलो में FIR दर्ज की गयी थी। पहले मामले में उनसे EOW लंबी पूछताछ कर चुकी है, जबकि दूसरे FIR में आज उनसे नये सिरे से पूछताछ होगी।
दरअसल EOW ने नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए उन्हें 6 जून को बुलाया था लेकिन उन्होंने तबीयत खराब होने का लिखित आवेदन देकर पूछताछ के लिए अगली तारीख निर्धारित करने की सिफारिश की थी | इसके बाद 13 जून का समय निर्धारित किया गया है |