प्रेमी जोड़ा साथ जीने साथ मरने की कसमे खा-कर झूल गया फांसी पर |

0
11

  बिलासपुर के सीपत इलाके के ग्राम सोंठी के जंगल में प्रेमी जोड़े की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई । यह खबर देखते ही देखते गाँव मे आग की तरह फैल गई | ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना सीपत थाने में दी । खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई । पतासाजी के दौरान  प्रेमी जोड़े की पहचान सोंठी निवासी 17 वर्षीय कावेरी मरकाम और 20 वर्षीय  अनिल दास मरकाम के रूप हुई है |  दोनों के आपस में प्रेम संबंध बताया जा रहा है ।  परिजन को इस घटना की सूचना दी गई । पुलिस शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । उनके पास से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
          जानकारी के मुताबिक कावेरी दसवीं कक्षा की छात्रा थी । 3 फरवरी को उसकी परीक्षा थी पर वह देने नहीं गई थी । उसने तबीयत खराब होने का बहाना कर दिया था । दिनभर घर में गुमसुम पड़ी थी । दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और दोनों दो दिन से घर से गायब थे । किशोरी के पिता ने सीपत थाने में अपनी बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । मामला नाबालिग का होने के कारण पुलिस ने इस मामले में अपहरण का केस दर्ज किया था ।          ढाई आखर प्रेम के ज्ञान को भले ही सब कुछ बताया गया हो पर कभी-कभी यही भावना दिमाग पर इस कदर हावी हो जाती है जो इंसान की सोचने समझने की ताकत छीन लेती है । दुनिया से मुकाबला करने की हिम्मत हार चुके ऐसे ही एक प्रेमी जोड़े ने सोठी के जंगल में मौत को गले लगा लिया । ग्रामीणों के मुताबिक दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे | जिंदगी साथ नहीं बिता पाने की सूरत में शायद दोनों ने मौत को गले लगाने का फैसला लिया, लेकिन आखरी वक्त तक एक दूसरे से जुदा नहीं हुए |  मौत को भी एक साथ गले लगाया । पुलिस को अंदेशा है कि दोनों ने खुदकुशी की है लेकिन मामले को संदिग्ध भी माना जा रहा है इसलिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों ने खुदकुशी की है या फिर उनकी हत्या कर किसी ने लाश पेड़ पर लटका दी है ।