किशोर साहू /
बालोद / छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी क्षेत्र में एक युवक ने महज इसलिए ख़ुदकुशी कर ली , क्योंकि उसकी प्रेमिका ने शांदी से इनकार कर दिया | युवक अपनी प्रेमिका की यह बात सहन नहीं कर पाया और कोल्ड्रिंग में जहरीला प्रदार्थ मिलाकर पी गया | परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन देर होने के कारण जहर पूरे शरीर में फैल गया और युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम 21 वर्षीय राकेश कुमार भंसारे है और वह डौंडी के पिस्दा पारा वार्ड 2 का रहने वाला है | राकेश घर की छत पर अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर बात कर रहा था | इस दौरान जब उसने प्रेमिका से शादी का जिक्र किया तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया | हालांकि अक्सर दोनों के बीच फोन में लंबी बाते होती थी | दोनों आपस में एक दूसरे को प्यार भी करते थे | लेकिन जब भी राकेश प्रेमिका से अपनी शादी को लेकर बात करता , तो वह उसकी बातों को टाल जाती थी | उसका जवाब होता था कि वह उससे प्यार तो बहुत करती है , पर शादी नहीं कर पायेगी | घटना वाले दिन भी दोनों की आपस में बात हो रही थी | राकेश ने फिर प्रेमिका से शादी की बात कही | लेकिन उसने शादी से मना कर दिया | युवक को प्रेमिका की यह बात नगवार गुजरी और उसने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर सेवन कर लिया |
जिस वक्त युवक ने जहर पीया उस वक्त घर में कोई नहीं था. उसकी मां किसी काम से बाजार गई हुई थी. जब वह घर पहुंचती है तो देखती है कि बेटा बेसुध हालत में बिस्तर पर पड़ा हुआ है. मां उसे तत्काल अस्पताल लेकर जाती है. लेकिन जब तक युवक अस्पताल पहुंचता बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया | मेडिकल आफिसर डाॅ. विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि ज्यादा मात्रा में जहर पीने व अस्पताल लाने में देरी होने से नहीं बचाया जा सका। युवक को अस्पताल लाया गया, तब वह अंतिम स्टेज पर था।
