दंतेवाड़ा । पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को मेटापाल पंचायत में चुनावी सभा के लिए अनुमति नहीं मिलने से नाराज पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर , शिवरतन शर्मा ,संजय श्रीवास्तव व अन्य कलेक्टर ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए हैं ।
दरअसल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को सभा करने की अनुमति देने से मना कर दिया । जिसके बाद बीजेपी ने प्रशासन पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है । नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रशासन पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है ।
बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी और जेसीसीजे ने प्रशासन पर आरोप लगाया था । पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी कलेक्टर पर रिश्तेदारी निभाने का आरोप लगाया था ।
