पूर्व मंत्री केदार कश्यप का कांग्रेस सरकार पर हमला कहा गुंडों की सरकार | कांग्रेस अंडर टेबल डील से चला रही है सरकार |

0
10

धर्मेंद्र महापात्रा [Edited By: शशिकांत साहू]   

भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने राज्य के कांग्रेस सरकार पर जमकर तीखा हमला बोला | उन्होंने कहा कि यह गुंडों की सरकार है  | राज्य में चल रही तबादला नीति को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि हर सरकार की मानसिकता रहती है कि किस तरीके से काम ले | मगर यह गलत बात है किसी अधिकारी को समय सीमा के पूर्व ही हटा दिया जाये  | यहां विधायकों की चलती है कि किसी नेता की |  



अधिकारियों और कर्मचारियों में असंतोष का भाव

    कश्यप ने आगे कहा की किसके माध्यम से कौन ऐसे लोग हैं जो आज कलेक्टर तक को पीड़ित कर रहे हैं ,कौन लोग हैं ऐसे जो निचले स्तर के चपरासी से लेकर एसपी तक को पीड़ित कर रहे हैं | इसी कारण सारे काम बाधित हो रहे हैं और लोगों और कर्मचारियों में असंतोष का भाव है | बस्तर में 11 विधायक हैं वे बिल्कुल खाली पड़े हैं  | उनमें काम करने की क्षमता नहीं रह गई   | बस्तर में 11 विधायक जीतने के बाद यहां पर किसी को मंत्री नहीं बनाया गया एक मंत्री के भरोसे बस्तर को छोड़ना इस बात को साबित करता है कि दुर्ग के हवाले प्रदेश को कर दिया गया है | 


विकास कार्य ढप्प      

   कांग्रेस पार्टी ने 1 संभाग में पूरी सरकार बना कर रख दी यहाँ के लोग नहीं चाहते बस्तर वासियों का विकास हो हम चाहते हैं कि यहां के लोगों का विकास हो | बस्तर के कांग्रेसी विधायकों को धरना देने और हड़ताल करने की आवश्यकता ना पड़े | हम चाहते हैं कि यहां के लोगों की मांग पूरी हो उनको मांगे रखने की आवश्यकता ना पड़े,उनको मंत्री बनने के लिए चक्का जाम करने की आवश्यकता ना पड़े | केदार कश्यप का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने कर्जे का बोझ पूरे प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति पर बढ़ाया है | जिसके कारण आज विकास का कार्य बाधित हो रही है | लोगों को छलावे में रखकर सरकार बनी है  | अब अपने वादे पूरे करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं |  इसी का परिणाम है कि पंचायत स्तर के कार्यों को बंद कराकर उन पैसों को वापस बुलाया जा रहा है और पुनः आवंटित कर श्रेय लेने की कोशिश की जा हैं | लेकिन अब लोग समझ चुके हैं | कांग्रेस को स्वयं के पैसे से विकास कार्य करना चाहिए | 


कांग्रेस अंडर टेबल डील से चला रही है सरकार 

     सुकमा में 4 आईपीएस की पदस्थापना को लेकर कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में ऐसा कुछ काम तो अभी तक नहीं किया  | सुकमा जिला हमारे कार्यकाल में बना है  | पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने इसकी नीव रखी थी अब वहां जिस तरह से पदस्थापना हुई है , कांग्रेस सोचती होगी कि 4 में से कोई तो अच्छा निकल जाए ,यही सोच रही होगी  | जिसके चलते चार चार आईपीएस अधिकारियों की पदस्थापना की गई है और  यह कांग्रेस की रीति रही है | ये लोग किसी पर भरोसा नहीं करते ना कलेक्टर पर भरोसा करते है ना ही चपरासी पर | यह कर्मचारियों का विरोध करने वाली सरकार है | राज्य की कांग्रेस सरकार तबादले वाली सरकार है और तबादलों पर ही सरकार चल रही है |  नहीं मालूम कितने लोग इसका लाभ ले पा रहे होंगे हां कांग्रेसी कार्यकर्ता जरूर लाभान्वित हो रहे है | कांग्रेसी कार्यकर्ता हर इलाके में अपने पसंद के अधिकारी बैठा कर लाभ लेने की कोशिश करने में जुटे है | अधिकारियों के माध्यम से ये लोग सरकार चला रहे हैं और अंडर टेबल डील के माध्यम से तबादला चल रहा है | हमारी सरकार ने अंडर टेबल डील पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी | मगर कांग्रेस की सरकार अंडर टेबल डील से चल रही है |