पुलवामा हमले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए गए टिप्पणी रमन सिंह ने दिया करारा जवाब , प्रधानमंत्री थोड़ी न बॉर्डर पर जाकर खड़ा होंगे भाई |

0
8

पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद  मचे राजनीतिक घमासान में विपक्ष लगातार एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहा है और सबूत मांग रहा है । इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने करारा जवाब दिया है |  रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दिखा दिया कि कैसे जवाब दिया जाता है | उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री थोड़ी न बॉर्डर पर जाकर खड़ा होंगे भाई ,  इसके पहेल कांग्रेस ने ऐसा कभी नहीं किया  | दरअसल, भूपेश बघेल ने एक दिन पहले ही पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुंबई हमले के दौरान तत्कालीन गृहमंत्री को बार-बार सूट बदलने की वजह से इस्तीफा देना पड़ गया था |  पुलवामा की घटना में चालीस जवानों की शहादत के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम कार्बेट में फोटो शूट करा रहे थे |  ऐसे में बीजेपी आखिर इस्तीफा क्यों नहीं मांगती |  मुंबई हमले की तरह से आज भी इस्तीफा मांगा जाना चाहिए |      

अमित शाह के दौरे की पूर्व CM रमन सिंह व प्रभारी अनिल जैन ने की समीक्षा

           इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे के मद्देनजर तैयारी बैठक आयोजित की गयी । इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावे राष्ट्रीय महामंत्री व प्रभारी अनिल जैन शामिल हुए । करीब डेढ़ घंटे चली बैठक के बाद मीडिया के बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि आज राष्ट्रीय महामंत्री की अध्यक्षता में कुछ चर्चा हुई है, एक दो क्लस्टर की बैठक के साथ-साथ  कोर ग्रुप की बैठक हुई है । बैठक में लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर रणनीति बनायी गयी । प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कहा चार दिन में आचार संहिता लग जायेगी, तो अभी अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पायेगा ।


 भाजपा ने ट्वीट कर भूपेश सरकार पर साधा निशाना    

   भाजपा ने भूपेश सरकार को फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिए जाने को लेकर आढ़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया है |  बीजेपी ने ट्विट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह जिले में अपराधी खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं |  राजधानी में हर दिन लोगों के घरों के ताले टूट रहे हैं, लेकिन सरकार है कि “तबादला और बदला” के खेल में व्यस्त है |  सरकार के इस लापरवाही भरे रवैए के कारण छत्तीसगढ़ दहशत, लूटपाट, चोरी-डकैती का गढ़ बनता जा रहा है | बतादें कि राजधानी में गोलीबारी कर लूट के बाद दुर्ग जिले में भी दिन-दहाड़े गोलीबारी कर आईटीसी कंपनी के दो एजेंट से 9 लाख रुपये लूट की घटना सामने आई थी |  घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है |