
रायपुर । पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बेरोजगारों को मंत्रालय, एम्स और जेएमएस माइनिंग प्रालि में इंजीनियरिंग व अन्य विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रूपये उनसे ऐंठे थे। मामले में एक दर्जन युवाओं ने पिछले दिनों एसएसपी और मुजगहन थाने में शिकायत की थी। सभी पीडित बीई कंप्लीट कर चुके है और इंजीनियर है।
धमतरी निवासी शुभम पाण्डेय सहित एक दर्जन पीड़ितों ने शिकायत में बताया कि सेज बाहर निवासी रविशंकर पांडेय जो की मूलतः सूरजपुर का रहने वाला है उससे जान-पहचान हुई। रविशंकर ने बताया कि उसके साथी करन यादव और नयन चटर्जी कि पंडरी में गेट स्टेज जाॅब कंसल्टेंसी नाम की एक ऐजेंसी है और वे बेरोजगारों को नौकरी दिलाते है। रविशंकर ने खुद को बड़े लोगों से जान पहचान होने की बात कही और कहा कि वो चाहे तो किसी को भी मंत्रालय, एम्स, जेएमएस माइनिंग जैसे जगहों में नौकरी लगा सकता है। झांसे में आकर शुभम और उसके अन्य साथियों ने नौकरी के नाम पर लाखो रूपये रविशंकर पांडेय को दे दिये। इसके बाद रविशंकर पांडेय ने पीड़ितों को कई संस्थाओं के ज्वाइनिंग लेटर, आईड़ी कार्ड और अन्य दस्तावेज दिये। जब पीड़ित इन दस्तावेजों के साथ उक्त कंपनी में ज्वाइनिंग के लिये गये तो पता चला कि कंपनी में किसी तरह की कोई रिक्तियां नहीं है। साथ ही जो ज्वाइनिंग लेटर दिया गया हैं वो उनकी कंपनी का नहीं है। पीडितों ने अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर इसकी शिकायत मुजगहन थाना और एसएसपी आरिफ शेख से की। जिसके बाद इस पूरे मामले में जांच के आदेश देते हुये दो आरोपियो की गिरफ्तारी की गयी। आरोपियों ने इन युवओं से नौकरी के नाम पर 21 लाख रूपए लिए थे। गिरफ्तार आरोपियों में रविशंकर पांडेय जयनगर जिला सुरजपुर, संतोष करन यादव 40 बिरगांव का रहने वाला है, वहीं आरोपियों का एक साथी नयन चटर्जी अब भी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।