प्रेम प्रकाश शर्मा [Edited By :शशिकांत साहू]
जशपुर | छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक नाबालिग के सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया था | पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
बताया जाता है कि पीड़ित नाबालिग दो दिन पहले एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने फरसाबहार गई हुई थी | शादी से घर लौटने में पीड़िता को लेट गया था | तभी 19 वर्षीय आरोपी सौरभ केरकेट्टा ने पीड़िता को घर छोड़ देने की बात कही | जिस पर पीड़िता उसके साथ जाने को तैयार हो गई | इसके बाद आरोपी ने नाबालिग को घर के बजाए उसे पास के जंगल में ले गया | जिसके बाद आरोपी ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर एक के बाद एक नाबालिग के साथ बलात्कार किया | इसके बाद आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद पीड़िता को बेहोशी की हालत में घटना स्थल पर छोड़कर फरार हो गए | जब पीड़िता को होश आया तो वह किसी तरह घर पहुंची और अपने साथ बीती आपबीती परिजोआनो को बताई | परिजनों ने फ़ौरन फरसाबहार पुलिस थाना पहुंच आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई | इसके बाद पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों की स्कूटी की पहचान कर सभी पांच युवकों को धर दबोचा |
पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि 27 जून को देर शाम फरसाबहार निवासी अतुल केरकेट्टा ने पीड़ित बच्ची को उसके घर पहुंचाने का झांसा दिया था | इस दौरान आरोपी ने अपने दोस्त26 वर्षीय उदित टोप्पो ,20 वर्षीय आशीष तिर्की और 19 वर्षीय आशिक तिर्की को भी जगंल में बुला लिया | उन्होंने बताया कि इन चारों आरोपियों ने नाबालिग बाला को डरा धमाका कर सभी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया |
