घरघोडा ।पुलिस न नशीली पदार्थ कोरेक्स सीसी के साथ के साथ दो आरोपी पकड़ाये । वही घरघोडा थाना प्रभारी के नेतृव और प्रधान आरक्षक मनोज मरावी के मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि छाल रोड के पास बड़े गुमड़ा रोड के पास दो आरोपी 20 वर्षीय सेखर वैष्णव टेड़ा नवापारा और 22 वर्षीय ओमप्रकाश अगरिया टेड़ा नवापारा दोनों आरोपी कोरेक्स सीसी को बेचने के फिराक मे थे । पुलिस ने आरोपीयो के पास 199 सीसी दवा कोरेक्स जप्त की है वही आस पास में खपाने वाले गिरोह के दो आरोपियों को घरघोडा पुलिस ने पकड़ा है। और अन्य भी गिरोह जिसकी पतासाजी पुलिस कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल वाहन में भारी मात्रा में कोरेक्स सिरप की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने छाल बडे गुमड़ा रोड स्थित गांव में नाकेबंदी कर दी। तभी पुलिस को मुखबिर के बताए अनुसार बाइक में आ रहे युवक को पूछताछ किया जिसने पूछताछ करने पर आरोपीयो से कॉरेक्स जब्त किया जिसे पुलिस ने रुकवाया तो उसमें बैठा एक आरोपी फरार हो गया। जिसकी कीमत लभगग24000 हजार रुपए बताई जा रही है। घरघोडा छेत्र मे सक्रिय कोरेक्स बिक्री इस संबंध में घरघोडा टीआई चमन सिन्हा ने बताया कि आरोपी लंबे समय से रायगढ़ से कम कीमत में कोरेक्स सिरप लाकर घरघोडा टेड़ा नवापारा व आसपास क्षेत्रों में महंगे दाम में खपा रहे थे। टीआई ने बताया कि उक्त क्षेत्र में कोरेक्स की डिमांड ज्यादा है, क्योंकि यहां के लोग उसे नशे के रूप में उपयोग करते हैं। वहीं दवा प्रतिबंधित होने की वजह से लोग उसे महंगे दाम भी खरीदने को तैयार हो जाते हैं। जिससे उनके नशा की पूर्ति होती है। चौथी बार कर रहे थे तस्करी, पहली बार पकड़ाए पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लंबे समय से कोरेक्स की तस्करी कर रहे थे। यह उनका चौथा बार था जब वे कोरेक्स लेकर आ रहे थे, लेकिन पहली बार वे पुलिस की गिरफ्त में आ गए। सूत्रों की मानें तो चुनाव के मद्देनजर अगर चेकिंग अभियान नहीं बढ़ाया जाता तो शायद इस बार भी आरोपी बच निकलते वही इस गिरोह पकड़ने के लिये मुख्य रूप से सहयक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा आरक्षक दीपक भगत, अनूप मिंज आरोपियों को पकड़ने में मुख्य भूमिका रही

