गेंदलाल शुक्ला
कोरबा । नगर पालिक निगम कोरबा ने बरबसपुर में नया ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की घोषणा की है । इस बीच शहर के भू-माफिया ने यहां खाताधारकों से बड़ी संख्या में जमीनों की खरीद फरोख्त कर ली है । राजस्व विभाग की मेहरबानी से भी यहां सैकड़ों एकड़ जमीन की हेराफेरी की भी सरगर्म चर्चा है । यह पता लगाना दिलचस्प होगा कि नगर निगम की ट्रांसपोर्ट नगर की योजना बनने के बाद भू-माफिया सक्रिय हुए हैं, यह भू-माफियाओं की कारगुजारी के बाद नगर निगम की योजना बनी है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरबसपुर और उसके सपास का इलाका मसाहती गांवों में शामिल रहा है । कुछ वर्षों पूर्व मसाहती गांवों का सर्वे हुआ, तो कथित कब्जे को आधार बनाकर सैकड़ों एकड़ जमीन लोगों के नाम पर दर्जकर दिया गया है । इसके अलावे जो सरकारी जमीन बच गयी थी, उसे भी राजस्व विभाग ने गांवों के लोगों के नाम पर अंकित कर दिया है । सूत्रों के अनुसार इन्हीं जमीनों की शहर के भू-माफियाओं ने ताबड़तोड़ खरीदी बिक्री की है । बताया जा रहा है कि, इनमें से काफी लोगों की अभी रजिस्ट्री नहीं हुई है, जबकि कई जमीनों की हो चुकी है । भू-माफिया ने पानी के मोल जमीन खरीदी है और नगर निगम इन जमीनों को सोने के मोल खरीदकर नया ट्रांसपोर्ट नगर बसायेगा । इस बीच शहर में यह सुगबुगाहट भी शुरू हो गयी है कि भू-माफिया ने नगर निगम की योजना को आधार बनाकर जमीन हस्तगत किया है, या नगर निगम ने भू-माफिया की योजना को साकार करने नया ट्रांसपोर्ट नगर की घोषणा की है ? बहरहाल सच्चाई जो हो नगर निगम की यह महत्वाकांक्षी योजना और शहर के भू-माफिया सरगर्म चर्चा का विषय बने हुए हैं ।
