गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। प्रदेश में नगर निगम के महापौर और नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराये जाने का निर्णय सरकार ने लिया है । भारतीय जनता पार्टी ने इसका विरोध किया है । 16 अक्टूबर को इस सिलसिले में जिला मुख्यालय में धरना देने के साथ राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा ।
कोरबा जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक चावलानी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर दोपहर 3 बजे से धरना दिया जाएगा । भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सहित अन्य पदाधिकारी धरना को संबोधित करेंगे । यहां नगरीय निकाय चुनाव के लिए की जा रही सरकार की उस कवायद का विरोध किया जाएगा, जिसमें महापौर और नपां व नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जनता के बजाय पार्षदों से कराया जाना है । इस चुनाव में जनता की भूमिका केवल पार्षद चुनने तक सिमट रही है । इस प्रक्रिया से जवाबदेही कम होगी और जनता की समस्याओं के समाधान में गंभीरता का अभाव होगा । भाजपा इस मुद्दे पर सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी । अशोक चावलानी ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं को इस बारे में अवगत करा दिया गया है और उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं ।
