Sunday, September 22, 2024
HomeChhatttisgarhनक्सलियों की बड़ी प्लानिंग नाकाम ,नक्सलियों के द्वारा लगाए गए 50 से...

नक्सलियों की बड़ी प्लानिंग नाकाम ,नक्सलियों के द्वारा लगाए गए 50 से अधिक IED बिजली गिरने से हुए ब्लास्ट , विस्फोट से जानमाल का कोई नुकसान नहीं |

नक्सलियों की एक पड़ी प्लानिंग नाकाम हुआ है | सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए IED ब्लास्ट हुआ है । बताया जा रहा है कि 50 से अधिक IED ब्लास्ट हुआ है | हालांकि इन विस्फोट से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है । यह IED  ब्लास्ट आकाशीय बिजली गिरने से हुआ है । ब्लास्ट की खबर मिलते ही पुलिस और सीआरपीएफ की कई टीमें सर्चिंग में निकल गई हैं ।

 बता दें कि बलरामपुर के शंकरगढ़, कुसमी व चांदो को नक्सल मामले में संवेदनशील माना जाता है । इनमें चुनचुना पदांग सबसे संवेदनशील माना जाता है, और आईईडी ब्लास्ट भी इसी इलाके में हुआ है । पुलिस अब इस सवाल का जवाब तलाश करने में लगी है कि इलाके में लगातार सर्चिंग के बाद भी नक्सली इतने IED लगाने में सफल रहे, और उन्होंने यह लगाए कब।

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक तिलकराम कोसिमा ने मामले की पुष्टि की है  | उन्होंने बताया कि  IED  बमों के ब्लास्ट होने की सूचना मिली है |  जिस पर सीआरपीएफ की कई टीमों के जंगल के अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया है |  उन्होंने बताया कि यह 50 से अधिक बमों का सीरियल ब्लास्ट छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा चुनचुना पुनदाग के आस-पास हुआ है  

SHASHIKANT SAHU
SHASHIKANT SAHUhttp://www.newstodaycg.com
Shashikant Sahu shashikant.sahu@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img