धान खरीदी में अंतर की राशि किसानों को नहीं देने , साथ ही स्वाइन फ्लू से बढ़ती मौतों का मामला विधान सभा में गूंजा |

0
13

  धान खरीदी में अंतर की राशि किसानों को नहीं देने के मामला विधान सभा में गूंजा  |  मंत्री प्रेमसाय सिंह के जवाब से असंतुष्ट बीजेपी विधायकों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया  | नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पूछा कि 2500 रुपये सर्मथन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है |  1 नवम्बर 2018 से 21 जनवरी 2019 तक जिन किसानों ने पुराने दर पर धान बेचा है, उनमें कितने किसानों को अंतर की राशि दे दी गई है | सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह ने सदन में कहा कि 15 लाख 71 हजार किसानों से धान खरीदा गया है | 19 हजार किसानों को अंतर का भुगतान कर दिया गया है |  1 लाख 80 हजार किसानों को अंतर का भुगतान नहीं किया गया है |  ये भुगतान जल्द किया जाएगा |  समयसीमा बताया जाना सम्भव नहीं है | शिवरतन शर्मा ने पूछा कि सदन में ही यह जवाब दिया गया है कि दो सालों की शेष बोनस राशि देने का प्रावधान नहीं किया गया है |  जेसीसी विधायक धर्मजीत सिंह ने पूछा कि सरल प्रश्न का सरल जवाब आना चाहिए था |  किसानों को क्यों भुगतान नहीं किया गया ,  क्या पैसा नहीं है | मंत्री प्रेमसाय सिंह ने कहा कि हम दो सालों का बकाया बोनस भी देंगे, जिसे आप लोगों ने नहीं दिया था. मंत्री के जवाव से बीजेपी विधायक नाराज हुए. विधायकों ने कहा कि मंत्री की ओर से एक भी प्रश्न का जवाब नहीं दिया जा रहा है |   शिवरतन शर्मा की टिप्पणी कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत ने कहा कि हमारे आदिवासी मंत्री को अपमानित किया जा रहा है | 

           खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण, आवास एवं पर्यावरण, परिवहन एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने विधानसभा में 4469 करोड़ 54 लाख 45 हजार रूपए की अनुदान मांगें प्रस्तुत की, जिसे सदन में सदस्यों द्वारा ध्वनि मत से पारित किया गया । इनमें खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण विभाग के लिए 2745 करोड़ 45 लाख 0 हजार रूपए, आवास एवं पर्यावरण विभाग के लिए 565 करोड 95 लाख 30 हजार रूपए, परिवहन विभाग के लिए 73 करोड़ 07 लाख 26 हजार रूपए और वन विभाग के लिए 1085 करोड़ 05 लाख 9 हजार रूपए के प्रावधान शामिल हैं । अकबर ने सदन में अनुदान मांगों पर चर्चा का उत्तर देते हुए कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को प्रति माह 35 किलो चावल दिया जाएगा । साथ ही अधिक सदस्यों वाले परिवारों के राशन कार्डों का युक्तियुक्तकरण किया जाएगा ।

              वही कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने परीक्षा को देखते हुए पब्जी मोबाइल गेम पर प्रतिबंध लगाए जाने का मामला उठाया |  उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की तर्ज पर ऐसे मोबाइल गेम्स पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए | स्वाइन फ्लू से बढ़ती मौतों का मामला सदन में उठा |  ध्यानाकर्षण के जरिये कुँवर निषाद, शिवरतन शर्मा और अजय चन्द्राकर ने मामला उठाया |  स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने इस संक्रामक बीमारी की रोकथाम के लिए कॉम्बैट टीम गठित करने की जानकारी दी |  स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक महेंद्र जंघेल समेत अब तक 7 लोगों की मृत्यु स्वाइन फ्लू से हुई है |  प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में इसके लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध है | अभी तक किसी स्वास्थ्य कर्मी का स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट घनात्मक नहीं आई है |  जन सामान्य में भी स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूकता के लिए अनेक प्रयास किये गए है | फ्लू से बचाव, रोक थाम हेतु कॉम्बैट टीम का गठन किया गया है | 

           बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा 7 से ज़्यादा लोगो की मृत्यु प्रदेश में हुई है | उन्होंने पूछा जिला अस्पतालों में कितने विशेषज्ञ डॉक्टर हैं |  प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में मितानिन कार्यरत है, इनका उपयोग क्यों नहीं कर रहे हैं |  जवाब में सिंहदेव ने कहा स्वाइन फ्लू की जानकारी हर दिन नेशनल पोर्टल में अपडेट जारी होता है |  शिवरतन शर्मा ने कहा डाइग्नोसिस की व्यवस्था अच्छी नहीं है, जिसे सुधरवाने की मांग की. जवाब में सिंहदेव ने कहा विशेषज्ञों की भारी कमी है |  यह बात छुपी नहीं है. यह भी निर्देश जारी किया जाएगा कि मितानिनों को भी जनजागरण के लिए जोड़ा जाएगा | 

               अजय चंद्राकार ने पूछा कि प्रदेश में केवल तीन ही पैथोलॉजी को अधिकृत किया गया है, स्वाइन फ्लू से जनक्षति हो रही है. जनसंख्या के आधार पर कितनी दवाई है और क्या सकुन साहू की लापरवाही का क्या कारण है |  स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया जवाब कहा कि तीन जगह पैथोलॉजी को अधिकृत किया गया है, 3322 वैक्सीन उपलब्ध है |  शासन की तरफ से लगवाएगे, जहां आवश्यकता होगी, वहां व्यवस्था की जायेगी, स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में सकुन साहू की मौत की जांच कराए जाने की घोषणा की |  

        अजित जोगी ने कहा कि मेरे बेटे को भी यह बीमारी हुई थी. स्वाइन फ्लू की वैक्सीन भी उपलब्ध है |  एक ही वैक्सीन कारगर साबित होगी कहा नही जा सकता, लेकिन ज़्यादा से ज़्यादा वैक्सीन खरीदी जाए |  उन्होंने सभी 90 मंत्रियों को भी वैक्सीन लगवाने के सुझाव दिया |  टीएस सिंहदेव ने कहा कि 3 हजार 922 वेक्सीन उपलब्ध है |  विधायक जनप्रतिनिधि होने के नाते कई लोगों के संपर्क में आते हैं |  उन्हें वैक्सीन लगाने की व्यवस्था जल्द की जाएगी | विधानसभा में ही शिविर लगाकर वैक्सीन लगाएंगे | नेता प्रतिप्रक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि ऐसी कोई योजना सरकार बनाएगी कि शासकीय खर्च पर सब को वैक्सीन लगाएंगे |  जवाब में सिंहदेव ने कहा कि प्रभावित इलाकों में हम ये मुफ्त में वैक्सिनेशन करा रहे हैं |  अजय चन्द्राकर ने कहा कि मैंने वैक्सीन अपने खर्च पर लगाई है, मंत्री ने कहा कि हम उसे रिफण्ड करा देंगे |