धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कट्टी गांव के पास जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है | मुठेभड़ में एक जवानो ने महिला नक्सली को मार गिराया गया है ।मुठभेड़ धमतरी कांकेर सीमा पर कट्टीगांव के जंगलों में हुआ है | मुठभेड़ के बाद मौके से मारी गई महिला नक्सली का शव और एक इंसास रायफल बरामद किया गया है ।
पुलिस को गांव के पास नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी । धमतरी जिले के अंतिम छोर कट्टीगांव-सिंघनपुर के जंगल में डीआरजी पार्टी ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी । गांव के करीब पहुंचते ही नक्सलियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी । सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालकर माओवादियों से डटकर मुकाबला किया । जवाबी कार्रवाई में फोर्स को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए । इस दौरान एक महिला नक्सली की गोली लगने से मौत हो गई । पुलिस के मुताबिक 15 से 18 की संख्या में नक्सली मौजूद थे । मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और नक्सलियों के सामान बरामद हुए हैं । धमतरी एएसपी केपी चन्देल ने घटना कि पुष्टि की |