धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एनएच 30 संबलपुर के पास अचानक एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया | गनीमत रही कि हादसे में किसी जान का नुकसान नहीं हुआ. हादसे के बाद टैंकर से डीजल रिसने लगा | डीजल को देख लोगों में अचानक लूट मच गई. लोग बाल्टी और केन में डीजल भरकर ले जाने लगे. अर्जुनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेरेबंदी की तब कहीं जाकर लोग दूर हटे। गाड़ी पलटने के बाद नेशनल हाइवे कई घंटों के लिए जाम हो गई, जिससे दोनों तरफ से आने-जाने वाली गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई | दोपहर बाद नेशनल हाईवे में यातायात बहाल हो पाया।
घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस मुख्यालय से डीएसपी पंकज पटेल, अर्जुनी टीआई अवध राम साहू एसआई रमेश साहू दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दो क्रेन बुलवाकर टैंकर को उठाने का प्रयास करने लगे । घंटेभर की मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा कर लिया गया । इस बीच टैंकर में लीकेज के चलते बड़ी मात्रा में डीजल सड़क में बह गई ।
